2. 5 वेधशालाओं में से एक जयपुर का जंतर मंतर 5 प्रमुख वेधशालाओं में से एक है। इसका निर्माण महाराजा सवाई जय सिंह द्वारा करवाया गया था जो जयपुर के संस्थापक और एक खगोलशास्त्री भी थे। 18 वीं शताब्दी के शुरुआत में उन्होंने पूरे भारत में 5 जंतर मंतर बनवाये, दिल्ली, मथुरा, जयपुर, वाराणसी और उज्जैन में।