
travel
डिफरेंट और मॉडर्न बिल्डिंग डिजाइन में दूसरे देशों से काफी आगे सिंगापुर की कई
इमारतें आश्चर्यो से भरी है। सिंगापुर का आर्ट साइंस म्यूजियम भी कुछ ऎसा ही है।
दूर से देखने पर यह म्यूजियम हवा में तैरता हुआ नजर आता है। यह मरीना बे
सैंड कॉम्प्लेक्स का हिस्सा है। हर किसी की इस बिल्डिंग को लेकर अलग-अलग धारणा
देखने को मिलती है। कोई इसे बनाना का बंच कहता है, तो कोई कमल का फूल। तो किसी ने
इस बिल्डिंग की कल्पना "शेक हैंड्स" से भी तुलना किया है।

Published on:
11 May 2015 10:35 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेवल
लाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
