scriptThailand's JW Marriott Khao Lak introduces 21 vacation experiences | शार्क नर्सरी से लेकर बीच पर मूवी नाईट, सभी कुछ है थाईलैंड के इस रिसोर्ट में | Patrika News

शार्क नर्सरी से लेकर बीच पर मूवी नाईट, सभी कुछ है थाईलैंड के इस रिसोर्ट में

locationनई दिल्लीPublished: Mar 17, 2023 02:47:52 pm

Submitted by:

Namita Kalla

A vacation full of experiences : वेकेशन का मतलब केवल एक जगह से दूसरी जगह जाना नहीं बल्कि वहां बिताए हर पल को यादगार बनाना है। ऐसे में वेकेशन अगर किसी रिसोर्ट पर हो जहां सुनहरी धूप, मखमली रेत, लहरों की आवाज में समाया समुद्र और बीच पर निशान बनाते पैर, के अलावा वर्कशॉप, बाइक टूर, समुद्र के किनारे पर मूवी नाईट और शार्क नर्सरी हो तो हॉलिडे का मजा ही कुछ और हो जाता है। आइए जानते है थाईलैंड के एक ऐसे रिसोर्ट के अबरे में जहां यह सब कुछ है।

khaolak.jpg
बीच वेकेशन है बेस्ट वेकेशन...

A vacation to treasure : ट्रैवेलिंग एक मौका है नयी जगह देखने का, नए एक्सपीरियंस पाने का, नए लोगों से मिलने का और सीखने का। साथ ही ट्रैवेलिंग एक खूबसूरत स्ट्रेस बस्टर है जो हमें हमारी बिजी लाइफ से निकाल कर कुछ पल सुकून के देता है। ये न सिर्फ फिजिकल रेस्ट के लिए जरूरी है बल्कि मेन्टल रिजुवेनेशन और मेमोरीज के लिए भी आवश्यक है। ट्रैवलिंग के एक्सपीरियंस को और खास बनाने के लिए थाईलैंड के खाओ लाक में स्थित एक होटल ने अपनी प्रॉपर्टी पर कई नयी एक्टिविटीज शुरू की है। फुकेत से थोड़ी ही दूरी पर है खाओ लक। यह थाईलैंड में गाँवों का एक क्लस्टर है जो इन दिनों टूरिज्म के लिए काफी पॉपुलर है। यहां पर जेडब्ल्यू मैरियट खाओ लाक रिज़ॉर्ट सूट ने अपने गेस्ट्स के लिए कई नए एक्सपीरियंस इंट्रोडस किये हैं जहां छोटे बच्चों से लेकर, टीनेजर, फैमिलीज़ और रोमांटिक कपल्स के लिए कई ऑप्शंस हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.