8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पद्मिनी की खूबसूरती का किस्सा, टूटे टॉयलेट्स और गंदगी से हुआ सामना

"पैलेस ऑन व्हील्स" में सवार विदेशी पर्यटक चित्तौड़गढ़ किले में पद्मिनी और कुंभा महल की अव्यवस्थाओं से परेशान! टूटे टॉयलेट, गंदगी और बदबू ने पर्यटकों को निराश किया। पैलेस ऑन व्हील्स प्रबंधन ने चित्तौड़गढ़ कलेक्टर को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है।

less than 1 minute read
Google source verification

राजस्थान की शान, "पैलेस ऑन व्हील्स" में सवार होकर राजस्थान की यात्रा पर निकले विदेशी पर्यटकों को चित्तौड़गढ़ किले में लाइट एंड साउंड शो के दौरान बेहद निराशाजनक अनुभव का सामना करना पड़ा। पद्मिनी पैलेस और कुंभा पैलेस में टूटे हुए टॉयलेट्स, गंदगी और बदबू ने इन पर्यटकों को परेशान कर दिया।

विश्व प्रसिद्ध चित्तौड़गढ़ किले में इस तरह की अव्यवस्थाओं का सामना करने पर राजस्थान पर्यटन की किरकिरी हो रही है। यात्रियों को इतना परेशान होना पड़ा कि वे शो खत्म होने से पहले ही ट्रेन में सवार हो गए।

जैसलमेर में न मिलें ऐसे हालात, कलेक्टर से लगाई गुहार

ट्रेन चित्तौड़गढ़ से रवाना होकर रविवार सुबह जैसलमेर पहुंची। यहां के स्मारकों पर ऐसे ही हालात न मिलें, इसके लिए यात्रियों को घुमाने से पहले प्रबंधन ने जैसलमेर के कलक्टर से मुलाकात की और स्मारकों के टॉयलेट और अन्य अव्यवस्थाओं के सुधार की गुहार लगाई।

करोड़ों खर्च होते हैं सालाना रखरखाव पर

जानकारी के अनुसार, किले के रखरखाव पर सालाना करोड़ों रुपए खर्च होते हैं। इसके बावजूद विदेशी पर्यटकों को ऐसे अनुभव का सामना करने के बाद रखरखाव सवालों के घेरे में आ गया है क्योंकि स्मारकों पर साफ-सफाई, पर्यटकों की सुरक्षा, पार्किंग जैसी मूलभूत सुविधाओं का होना बेहद जरूरी है।

किले के पद्मिनी पैलेस और कुंभा पैलेस में ये दिखी अव्यवस्थाएं

टूटे हुए टॉयलेट्स, गंदगी, पानी की कमी
टॉयलेट्स व अन्य जगहों पर मकड़ी के जाले और बदबू
मेहमानों के लिए पीने के साफ पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी

चित्तौड़गढ़ किले में अव्यवस्थाओं के कारण मेहमानों को काफी परेशानी हुई। व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए कलक्टर को पत्र लिखा जाएगा। वहीं, जैसलमेर पहुंचने पर कलक्टर से मुलाकात कर यहां के स्मारकों की बुनियादी सुविधाओं में सुधार का आग्रह किया गया है।

भगत सिंह
ओएंडएम ऑपरेटर
पैलेस ऑन व्हील्स