Exploring Dharamshala, Mclaudganj : मोनेस्ट्री का खूबसूरत आर्किटेक्चर हो या रंग बी रंगी लोकल बाजार, या फिर झील, पर्वत और पौराणिक मंदिर – इस जगह पर सब कुछ मनमोहक लगता है। यहां हर मोनेस्ट्री की सुंदरता न केवल उनके डिजाइन और आर्किटेक्चर में छुपी है बल्कि उस ऊंचाई मैं भी बसी है जहाँ ये स्तिथ है और जहाँ आकर्षक सनसेट और सनराइज होते हैं।
ये भी देखें : यूं तो यहां का हर कोना देखने लायक है खासतौर पर यहां की मोनास्ट्री, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट ग्राउंड, भागसूनाग वाटरफॉल, चामुंडा देवी मंदिर, सेंट जॉन चर्च इन दी विल्डरनेस के अलावा यहां के कैफे भी खास हैं।
मोनास्ट्री : सुन्दर आर्किटेक्चर और मैग्नेटिक शांति से सराबोर है यहां की सभी मोनास्ट्री। दलाई लामा मोनास्ट्री के अलावा यहां नामग्याल मोनास्ट्री, नेचुंग मोनास्ट्री, ग्यूटो और त्सुग्लाग्खां मॉनस्ट्री जैसे कुछ नाम प्रमुख है।
एडवेंचर : धर्मशाला और उसके आसपास की सभी जगह नेचर वॉक, ट्रेकिंग, हाईकिंग, पैराग्लाइडिंग जैसी एक्टिविटी के के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में धर्मशाला से मैक्लोडगंज के बीच रोप वे तैयार किया गया है जिससे कुछ ही मिनटों में इन दो जगहों के बीच दूरी तय की जा सकती है।
मन का सुकून : शहर की पलूशन और शोर भरी जिंदगी से दूर दलाई लामा के इस शहर में शांति और सुकून है। यहां कई आश्रम हैं जहाँ मेडिटेशन और योग प्रैक्टिस कर सकते हैं। इनमें दलाई लामा टेम्पल काम्प्लेक्स, चिन्मय तपोवन और ओम आश्रम जैसे नाम शामिल है। इसके अलावा यहां योग और हीलिंग सेंटर है जहां अकसर रेकी, योग और स्पिरिचुअल क्लासेज लगती हैं।