8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Winter Outfit Inspiration: सर्दी के मौसम में घूमने का कर रही हैं प्लान तो हिना खान के ड्रेस से लें इंस्पिरेशन

Winter Outfit Inspiration: हिना खान की इन ड्रेस को फॉलो कर आप ट्रिप में कंफर्टेबल के साथ-साथ स्टाइलिश भी दिख सकती हैं।

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Nisha Bharti

Dec 10, 2024

Winter Outfit Inspiration

Winter Outfit Inspiration

Winter Outfit Inspiration: सर्दी का मौसम आ चुका है और ये मौसम घूमने के लिए परफेक्ट होता हैं। घूमने के दौरान ठंड से बचने के साथ-साथ अगर आप स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो हिना खान के फैशन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं। हिना खान अपनी एक्टिंग के अलावा अपने फैशन और स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं। उन्होंने टीवी से लेकर बेव सीरीज और फिल्मों तक अपनी खास पहचान बनाई है और अपने हर लुक से फैशन की नई परिभाषा दी है। आइए जानते हैं उनके कुछ खास विंटर लुक्स (Winter Outfit Inspiration) और स्टाइल टिप्स के बारे में जो आपको इस मौसम में खूबसूरत और अट्रैक्टिव बना सकती हैं।

कश्मीरी जैकेट (Kashmiri Jacket)

    अगर आप सर्दियों में किसी ठंडे इलाके में घूमने का प्लान बना रही हैं तो कश्मीरी जैकेट आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है। यह जैकेट आपको गर्म रखने के साथ-साथ Cool, स्टाइलिश भी दिखाएगी। आप इसे ब्लैक जैगिंग्स के साथ पेयर कर सकती हैं। इस कश्मीरी जैकेट के साथ आप चाहें तो अपने बालों को मेसी बन में बांध सकती हैं या फिर खुला रख सकती हैं।

    जींस के साथ जैकेट (Jacket With Jeans)

      सर्दियों में कंफर्टेबल और स्टाइलिश दिखने के लिए आप जींस के साथ जैकेट (Jacket With Jeans) पहन सकती हैं। स्लिम फिट जींस के साथ जैकेट और एक क्यूट सी टोपी आपके लुक पर चार चांद लगा सकती हैं। इस तरह के ड्रेस आपको कंफर्टेबल के साथ ट्रेंडी भी दिखाएगा। इस लुक में आप आसानी से अपनी ट्रिप का आनंद ले सकती हैं।

      यह भी पढ़ें: डेट नाइट पर कैसे दिखें रोमांटिक, नेशनल क्रश शारवरी से ले सकते हैं आउटफिट आईडिया

      लेयर्ड आउटफिट (Layered Outfit)

        सर्दियों में अक्सर यह समझ नहीं आता कि क्या पहना जाए, जिससे आप स्टाइलिश और कंफर्टेबल दोनों दिखें। ऐसे में हिना खान के लेयर्ड आउटफिट (Layered Outfit) टिप्स आपके लिए परफेक्ट हो सकते हैं। आप जींस के साथ वाइट रंग की शर्ट और उस पर ग्रीन स्वेटर पहन सकती हैं। यह लुक आपके बॉडी फिगर को बेहतरीन बनाएं रख सकता हैं। लेयर्ड आउटफिट के साथ आप बालों को खुला रख सकती हैं, जो आपके लुक को बेहतरीन बना सकता हैं।

        यह भी पढ़ें: सर्दियों में दिखना है हैंडसम तो कार्तिक आर्यन के ये Winter Look करें ट्राय

        लेदर स्कर्ट (Layered Skirt)

          अगर आप ग्लैमरस लुक चाहती हैं तो हिना खान की तरह ब्लैक कलर की लेदर लॉन्ग स्कर्ट (Layered Skirt) पहन सकती हैं। इसे आप ब्लैक टॉप और डेनिम जैकेट के साथ पेयर कर सकती हैं। इस लुक में आप जूते पहन सकती हैं क्योंकि हील्स के मुकाबले जूते ज्यादा कंफर्टेबल होते हैं। यह लुक खासतौर पर उन लड़कियों के लिए परफेक्ट है जो सर्दियों में भी स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखना चाहती हैं।

          यह भी पढ़ें: बिना शॉल स्वेटर कैसे लगें करिश्मा जैसी ग्लैमरस, जानें सर्दी के खास आउटफिट टिप्स