Published: May 27, 2018 11:25:37 am
Riya Jain
ऐसी कई और खास बातें हैं जो शायद ही आप दिलीप जोशी के बारे में जानते होंगे। तो आज हम उन्हीं कुछ खास बातों से आपको रूबरू करवाएंगे।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा से घर-घर में मशहूर हुए जेठलाल चंपकलाल गड़ा उर्फ दिलीप जोशी की टीवी पर शानदार कॅामेडी से तो हम पूरी तरह वाकिफ हैं लेकिन क्या आप जानते हैं दिलीप ने अपने कॅरियर की शुरुआत किसी बड़े टीवी शो से नहीं बल्कि सलमान खान की मशहूर फिल्म 'मैंने प्यार किया' से की थी।