
7 on screen brothers sisters couple who dating each other in real life
टीवी सीरियल देखते वक्त अक्सर हम इमोश्नल हो जाते हैं। शोज में कभी मां-बेटी का रिश्ता रुला देता है तो भी बाप-बेटे का। इसी बीच एक रिश्ता होता है खट्टा-मीठा जो होता है बहन-भाई का। इस रिश्ते में जहां एक ओर नोकझोक देखने को मिलती है तो दूसरी तरफ एक दूसरे के लिए ढेर सारा प्यार। सीरियल ये हैं मोहब्बतें में हमने रूही और आदी का प्यार देखा है। आज भी उन दोनों का भाई-बहन का रिश्ता स्क्रीन पर लोगों का दिल जीत लेता है। पर क्या आप जानते हैं असल जिंदगी में ये दोनों स्टार्स एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। जी हां, असल जिंदगी में ये भाई-बहन नहीं बल्कि गर्लफ्रेंड बॅायफ्रेंड हैं। ये जान फैंस को झटका लगा है। इसी तरह और भी कई जोड़िया हैं जो पर्दे पर भाई-बहन और रीयल लाइफ में लव बर्ड्स हैं। तो आइए जानते हैं उन जोड़ियो के नाम...
अभिषेक वर्मा और अदिति भाटिया- टीवी शो ये हैं मोहब्बतें में बने भाई-बहन रूही और आदी।
मजहेर सायेड और मौली गांगुली- टीवी शो कहीं किसी रोज में निभा चुके हैं भाई-बहन का किरदार।
यश टन और गौरी यादव- टीवी शो कहीं किसी रोज में निभा चुके भाई बहन का रोल।
अविनाश सचदेवा और शामली देसाई- टीवी शो इस प्यार को क्या नाम दूं 2 में इन दोनों स्टार्स ने ऑनस्क्रीन भाई-भाभी का किरदार अदा किया था।
चारू असोपा और नीरज मालवीय- इन दोनों स्टार्स ने टीवी शो मेरे अंगने में भाई-बहन का रोल निभाया।
किरण करमारकर और रिंकू धवन- इन दोनो स्टार्स ने कहानी घर घर की में भाई-बहन का किरदार अदा किया था।
रोहन और कांची- टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के स्टार्स ऑनस्क्रीन भाई-बहन का रोल अदा कर चुके हैं।
Published on:
17 Aug 2018 04:56 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
