
a-r-rahman-will-not-be-the-part-of-reality-show-the-voice
संगीतकार ए.आर. ( A. R Rahman ) रहमान म्यूजिक रिएलिटी शो 'द वॉयस'( The Voice ) के ग्रैंड फिनाले का हिस्सा नहीं होंगे। रहमान ने हाल में ट्वीट किया, 'दुर्भाग्यवश खराब स्वास्थ्य के चलते स्टार प्लस पर आने वाले शो 'द वायस' के ग्रैंड फिनाले में नहीं आ सकता।'
वह आगे लिखते हैं, 'शीर्ष 4 प्रतिभागियों को शुभकामनाएं। अच्छे से अपना प्रदर्शन करें और हमें गर्व महसूस कराए। ईश्वर आपका भला करें।' रहमान इस शो में 'सुपर गुरु' रहे हैं जिसमें प्रतियोगियों को अदनान सामी, कनिका कपूर, हर्षदीप कौर और अरमान मलिक द्वारा प्रशिक्षित किया गया है।
एक सूत्र ने मीडिया को बताया कि दिग्गज गायिका आशा भोंसले ग्रैंड फिनाले में सेलेब्रिटी जज के तौर पर दिखाई देंगी, इसे इस सप्ताह के अंत में प्रसारित किया जाएगा।
Published on:
02 May 2019 12:38 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
