
Ajaz khan
बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट एजाज खान का विवादों से पुराना नाता रहा है। वह एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। बता दें कि पहले भी हेयरस्टाइलिस्ट को अश्लील मैसेज भेजने की वजह से एजाज को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब एक बार फिर से उन पर एक मॉडल के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है। मामला एक फैशन शो से जुड़ा है।
विवाद चेंजिंग रूम से शुरू हुआ। हालात इतने बिगड़ गए कि मारपीट तक की नौबत आ गई। रिपोर्ट के अनुसार, एक महिला मॉडल को देखकर एजाज खान ने अश्लील गाना गाना शुरू कर दिया। यह एक फैशन शो के दौरान हुआ। दरअसल, नवी मुंंबई के वाशी में एक फैशन शो का आयोजन किया गया था। इसमें एजाज खान को भी आमंत्रित किया गया था।
मामला यहां तक पहुंच गया कि शो के आयोजकों और एजाज खान के बीच कहासुनी शुरू हो गई। मामला यहां तक बढ़ गया कि मारपीट तक हो गई। बताया जा रहा है कि इवेंट में एजाज ने जमकर हंगामा किया। बता दें कि इससे पहले एजाज खान को ड्रग्स के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस ने एजाज के दो फोन भी जब्त कर लिए थे।
Published on:
02 May 2019 01:33 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
