
BJP Candidate List 2024: साल 2024 का चुनाव काफी अलग होने वाला है। इसमें राजनीति के साथ रंगमंच भी देखने को मिलेगा। जहां, पहले हेमा मालिनी को मथुरा से टिकट दिया है वहीं, अब रामायण सीरियल में राम बने अरुण गोविल पर भी बीजेपी दांव लगा सकता है। खबरें आ रही है कि पार्टी अरुण गोविल को यूपी की बड़ी सीट कहे जाने वाले शहर से खड़ा कर सकती है।
बता दें, उत्तर प्रदेश में 80 सीटों पर हैं चुनाव होंने है। बीजेपी पहली लिस्ट में 51 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी हैं अब 29 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी जल्द हो सकती है। ऐसे में सामने आ रहा है कि बीजेपी अरुण गोविल को मेरठ से टिकट दे सकती है। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि बीजेपी मेरठ से राजेंद्र अग्रवाल का नाम काटकर किसी सेलिब्रिटी को इस सीट से चुनाव लड़ा सकती है। इसमें कुमार विश्वास, अरुण गोविल, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल जैसे बड़े नाम शामिल हैं। पर सबसे ऊपर अरुण गोविल का नाम आ रहा। हालांकि कौन इस सीट से चुनाव लड़ेगा ये तो दूसरी लिस्ट में पता चलेगा।
Published on:
07 Mar 2024 09:31 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
