
एक्टर नकुल मेहता
Nakuul Mehta Marriage Video: बॉलीवुड और टीवी जगत में किसी एक्टर की एक से ज्यादा शादियां होना आम बात है। हम आए दिन इस ग्लैमर की दुनिया में रिश्तों को बनते और बिगड़ते देखते हैं। हम आए दिन ऐसा देखते हैं कि किसी एक्टर की जिंदगी में कोई नया रिश्ता आया और वह पिछले से मूवऑन करके शादी कर लेता है। लेकिन इस बार तो मामला अलग ही सामने आया है।
18वीं बार शादी करने जा रहे हैं नकुल मेहता
'बड़े अच्छे लगते हैं' फेम नकुल मेहता ने बताया है कि वह 18वीं बार शादी करने जा रहे हैं। उन्होंने खुद इसका वीडियो शेयर किया है। नकुल मेहता की शादी लंबी रिलेशनशिप के बाद जानकी पारेख से हुई थी। नकुल मेहता ने साल 2012 में शादी की थी। शादी के बाद इन्हें बेटा भी हुआ था। एक्टर के बारे में कहा जाता है कि नकुल ने ऑफिशियल भले ही एक बार शादी की है लेकिन पर्दे पर उन्होंने 17 बार शादी किए हैं।
शादी करके थक चुके नकुल
हाल की में नकुल मेहता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि वह 18वीं बार शादी करने जा रहे हैं। साथ उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए बताया कि वह पर्दे पर 17 बार दूल्हा बनकर थक चुके हैं। टीवी सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' में राम बने नकुल मेहता एक बार फिर दिशा परमार से रील वेडिंग करने जा रहे हैं।
वहीं एक्टर की बैकग्राउंड की बात करें तो नकुल मेहता ने इससे पहले इश्कबाज, प्यार का दर्द मीठा मीठा प्यारा प्यारा और बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 2 में काम कर चुके हैं। टीवी एक्टर नकुल मेहता एक बार फिर बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 3 में फिर से दिशा परमार को अपनी पत्नी बनाने जा रहे हैं। वह तेलुगु फिल्मों और कई वेबसीरीज में भी काम कर चुके हैं। साथ ही वह एक प्रोड्यूसर भी हैं।
Updated on:
06 Jul 2023 08:20 pm
Published on:
06 Jul 2023 08:11 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
