16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना से जंग हारने के कुछ घंटो पहले एक्टर ने लिखा,’अच्छा इलाज मिल जाता तो मैं भी बच जाता’

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लोकप्रिय कलाकार राहुल वोहरा का निधन हो गया है। मरने से कुछ घंटे पहले ही राहुल ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि अगर उन्हें अच्छा इलाज मिल जाता, तो वे बच सकते थे।

2 min read
Google source verification
rahul_vohra.png

मुंबई। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लोकप्रिय और नेटफ्लिक्स की सीरीज 'अनफ्रीडम' में नजर आए एक्टर राहुल वोहरा कोरोना से जंग हार गए हैं। थियेटर डायरेक्टर-लेखक अरविंद गौर ने एक फेसबुक पोस्ट में इस बात की पुष्टि की है। दिवंगत अभिनेता ने शनिवार को ही एक फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि अगर उन्हें अच्छा इलाज मिल जाता, तो वे बच सकते थे।

'अब हिम्मत हार चुका हूं'
कोरोना से जंग हारने के कुछ घंटो पहले ही राहुल ने अपनी आखिरी फेसबुक पोस्ट में लिखा था,'मुझे भी अच्छा ट्रीटमेंट मिल जाता तो मैं भी बच जाता।' ऐसा लिखने के साथ ही राहुल ने एक मरीज के रूप में अपनी डिटेल शेयर की और आखिर में लिखा,'जल्द जन्म लूंगा और अच्छा काम करूंगा। अब हिम्मत हार चुका हूं।' बता दें कि जब से राहुल को कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की जानकारी मिली थी तब से ही स्वास्थ्य समस्याएं आना शुरू हो गईं थीं। उत्तराखंड के रहने वाले राहुल को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बहुत पसंद किया जाता था।

'राहुल हम सब तुम्हें नहीं बचा पाए'
अरविंद ने अपनी पोस्ट में लिखा,'राहुल वोहरा चला गया। मेरा होनहार एक्टर अब नहीं रहा। कल ही राहुल ने कहा था कि मुझे अच्छा ईलाज मिल जाता तो मैं भी बच जाता।' कल शाम ही उसे राजीव गांधी हास्पिटल से आयुष्मान, द्वारका में शिफ्ट किया गया, पर.. राहुल हम सब तुम्हें नहीं बचा पाए, मुआफ करना, हम तुम्हारे अपराधी है.. आखिरी नमन..'

यह भी पढ़ें : 'यमला पगला दीवाना'’ एक्टर अमित मिस्त्री का कार्डियक अरेस्ट से निधन

यह भी पढ़ें : 'लोकप्रिय तमिल अभिनेता विवेक का आज सुबह कार्डियक अरेस्ट से निधन

'बहुत मजबूर होकर ये पोस्ट कर रहा हूं'
गौरतलब है कि पिछल सप्ताह राहुल ने अपने लिए ऑक्सीजन बेड खोजने की मदद की अपील की थी। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था,'मैं कोविड पॉजिटिव हूं। एडमिट हूं। लगभग 4 दिन से लेकिन कोई रिकवरी नहीं। क्या कोई ऐसा अस्पताल है? जहां ऑक्सीजन बेड मिल जाए क्योंकि यहां मेरा ऑक्सीजन लेवल लगातार नीचे जा रहा है। और कोई देखने वाला नहीं दिल्ली में, बहुत मजबूर होकर ये पोस्ट कर रहा हूं, क्योंकि घर वाले कुछ संभाल नहीं पा रहे।'