
'लड़कियां पास आकर फोटो नहीं खिंचवातीं', फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाला ये एक्टर है इस बात से परेशान
टीवी पर सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के आने वाले शो का प्रोमो जारी हुआ है, जिसमें बॉलीवुड फिल्मों में ज्यादातर खलनायक का किरदार निभाने वाले आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi), मुकेश ऋषि (Mukesh Rishi), यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma) और अभिमन्यु सिंह (Abhimanyu Singh) पहुंचे हैं. इस प्रोमो को सोनी टीवी के इंस्टाग्राम पेज पर साझा किया गया है. वीडियो में चारों खलनायक कपिल शर्मा के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
साथ ही सेट पर जमकर हंसी के ठहाके सुने जा सकते हैं. आने वाले इस एपिसोड में कपिल इन चारों से बातचीत और मस्ती मजाक करते नज़र आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कपिल शर्मा सबसे पहले यशपाल शर्मा से कहते हैं कि 'यशपाल भाई आप इतने प्यारे इंसान हैं.. सर आपको विलेन बनने वाले रोल में कभी नुकसान हुआ है?'. इसका जवाब देते हुए यशपाल कहते हैं कि 'नुकसान यही है कि लड़कियां पास आकर फोटो क्लिक नहीं करती हैं, बहुत दूर खड़ी होती हैं'.
इसके बाद कपिल शर्मा आशीष विद्यार्थी के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं, जिनसे वो करते हैं कि 'फिल्मों के अलावा आशीष यूट्यूब पर व्लोग भी चलाते हैं. वे ट्रेवलिंग के दौरान जिस भी रेस्त्रां में खाना खाते हैं. वहां का फोटो डालते हैं और अपना फीडबैक भी बताते हैं'. कपिल उनसे पूछते हैं कि 'ये आपका पैशन है या पैसे बचाने का तरीका?', जिस पर सब ठहाके मारकर हसंने लग जाते हैं. साथ ही वीडियो में कपिल शर्मा अपना बर्थ डे केक काटते हुई भी नजर आते हैं.
इसके अलावा वहां मौजूद कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक मुकेश ऋषि के साथ 'कोई लौट के आया है' गाने पर डांस करते नजर आते हैं. बता दें कि आज कपिल शर्मा अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. साथ ही वे जल्द ही कपिल शर्मा शो से ब्रेक लेने वाले हैं. सामने आ रही खबरों की माने तो कपिल नंदिता दास की अगली फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं, जिसमें वे एक डिलिवरी मैन का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म की शूटिंग ओडिशा भुवनेश्वर में शुरू हो चुकी है.
Updated on:
02 Apr 2022 03:38 pm
Published on:
02 Apr 2022 03:32 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
