28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रूबिना दिलैक के खेल से इम्प्रेस हुईं एक्ट्रेस Bipasa Basu, फोटो शेयर कर बोलीं- ‘क्या स्ट्रॉन्ग गर्ल है’

एक्ट्रेस बिपाशा बसु ( Bipasa Basu ) ने किया बिग बॉस कंटेस्टेंट रूबिना दिलैक ( Rubina Dilaik ) को सपोर्ट सोशल मीडिया पर रूबिना को बिपाशा ने बताया 'स्ट्रॉन्ग गर्ल' पति अभिनव शुक्ला ( Abhinav Shukla ) ने भी फैंस से की रूबिना को सपोर्ट करने की मांग

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Feb 12, 2021

Actress Bipasa Basu Support Bigg Boss 14 Contestant Rubina Dilaik

Actress Bipasa Basu Support Bigg Boss 14 Contestant Rubina Dilaik

नई दिल्ली। टीवी का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' ( Bigg Boss 14 ) इन दिनों खूब चर्चाओं में बना हुआ है। शो बस फिनाले से कुछ ही दिनों पीछे हैं। ऐसे में सभी कंटेस्टेंटे्स फाइनल तक की जंग में जुट गए हैं। वहीं अभी से सोशल मीडिया पर बिग बॉस 14 के विनर को लेकर खूब चर्चा शुरू हो गई है। जिसमें सबसे ज्यादा एक्ट्रेस रूबिना दिलैक ( Rubina Dilaik ) के नाम की गूंज सबसे ज्यादा है। इंटरनेट पर रूबिना की जबरदस्त फैन फॉलोइंग देखने को मिल रही हैं। ऐसे में अब एक्ट्रेस बिपाशा बसु का भी सपोर्ट रूबिना को मिलता हुआ नज़र आ रहा है।

यह भी पढ़ें- खलनायक की भूमिका निभाने वाले Pran असल जिंदगी में थे काफी दयालु, 1 रुपए की फीस में करते थे फिल्मों में काम

रूबिना दिलैक को एक मजबूत महिला बताते हुए बिपाशा बसु ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी ( Bipasa Basu Instagram ) पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें बिपाशा ने लिखा है कि वह बिग बॉस 14 देख रही हैं। यह लड़की यानी कि रूबिना दिलैक क्या स्ट्रॉन्ग लड़की है। उसे इस खेल को जरूर जीतना चाहिए। इस पोस्ट के जरिए बिपाशा ने रूबिना को बहुत सारी शुभकामनाएं भी दीं साथ ही रूबिना के पति अभिनव शुक्ला को भी टैग किया। बिपाशा का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें- खलनायक की भूमिका निभाने वाले Pran असल जिंदगी में थे काफी दयालु, 1 रुपए की फीस में करते थे फिल्मों में काम

आपको बतातें चलें कि हाल ही में घर से रूबिना के पति अभिनव शुक्ला ( Abhinav Shukla ) घर से बेघर हो चुके हैं। लेकिन आपको यह जानकर काफी हैरानी होगी कि अभिनव को जनता के वोटों के आधार पर नहीं निकाला गया, बल्कि घरवालों के वोटिंग के आधार पर उन्हें घर निकला गया। यह देख अभिनव के फैंस शो से काफी नाराज़ दिखाई दिए। घर से बाहर आने के बाद अभिनव ने एक वीडियो शेयर किया। जिसमें उन्होंने अपने तमाम फैंस से रूबिना को सपोर्ट करने की बात कही।