26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तलाक के बाद ये एक्ट्रेस ऑनलाइन सूट बेचने पर हुई मजबूर, हालत देख लोगों को नहीं हुआ यकीन, Video

टीवी की एक्ट्रेस तलाक के बाद ऑनलाइन सूट बेचकर अपना घर चला रही हैं और अपनी बेटी को पाल रही है। उनका एक वीडियो भी सामने आया है।

2 min read
Google source verification
Actress Charu Asopa Selling Suit Online

टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा बेच रही ऑनलाइन सूट

Tv Actress Charu Asopa Selling Suit Online: टीवी के फेमस शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' है कि एक्ट्रेस के तलाक को 2 साल हो चुके हैं। वह पहले अपने तलाक को लेकर और अब अपने काम को लेकर सुर्खियों में हैं। हम बात कर रहे हैं चारू असोपा की। जिन्होंने साल 2019 में फेमस एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से शादी की थी। इसके बाद दोनों ने 2023 में तलाक ले लिया। अब चारू का ऑनलाइन सूट बेचने का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे लेकर उन्हें कई लोग ट्रोल तो कई सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं, लेकिन चारू ने भी ट्रोल होने पर सभी को करारा जवाब दिया है।

एक्ट्रेस चारू असोपा ऑवलाइन सूट बेचकर चला रहीं अपना काम (Tv Actress Charu Asopa Selling Suit Online)

चारू असोपा की जिंदगी आसान नहीं रही है, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और अब अपने बच्चे की देखभाल के लिए वह ऑनलाइन सूट बेच रही हैं। चारू ने हिंदुस्तान टाइम्स को इंटरव्यू दिया है और उन्होंने अपने सूट बेचने पर बात की। चारू ने बताया कि वह मुंबई से अपने मायके बीकानेर शिफ्ट हो चुकी हैं क्योंकि मुंबई में रहकर बेटी को पालना बेहद मुश्किल भरा है और ये बात उन्होंने अपने एक्स पति को मैसेज करके बताई है और वह जब भी चाहें बीकानेर आकर अपनी बेटी से मिल सकते हैं। चारू सूट बेचने पर बोलीं, "जब आप कुछ नया करते हैं तो आपको काफी मेहनत करनी पड़ती है। मेरे मामले में भी कुछ नया नहीं है। मैं हर चीज खुद से कर रही हूं। ऑर्डर लेने से लेकर पैकेज भेजने के साथ स्टाफ भी जमा करना।"

यह भी पढ़ें: ‘जाट’ का हाल ओपनिंग पर हुआ बेहाल, ‘सिकंदर’ भी हुई फुस्स, जानिए कितना किया दोनों ने कलेक्शन 

चारू असोपा ने छोड़ा मुंबई हुई बीकानेर शिफ्ट (Charu Asopa Video)

चारू असोपा ने आगे कहा, "जिस समय मैं एक्टिंग के लिए मुंबई आई थी तब भी मेरे लिए कुछ आसान नहीं था। मुझे अपना नाम बनाने में समय लगा और अब मैंने बिजनेस शुरू किया है। ताकि में अपने बच्चे पर ध्यान दे सकूं और ऐसा करना बिल्कुल गलत नहीं है। मैं अभी डेली सोप का हिस्सा नहीं बन सकती हूं। मैं अपने बेटी जियाना पर ध्यान देना चाहती हूं। मैं यहां से डिजिटल कॉन्टेंट शुरू कर सकती हूं। अगर मुझे शूटिंग के लिए कहीं जाना भी है तो सबसे अच्छी बात ये है कि यहां मेरा घर है। मैं जियाना को नैनी की जगह उसके नाना-नानी के पास छोड़ सकती हूं।"