6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्ट्रेस दलजीत कौर का इमोशनल नोट आया सामने, दो बार टूट चुकी है शादी

Emotional Note: मशहूर टीवी अभिनेत्री दलजीत कौर ने एक वीडियो शेयर करते हुए इमोशनल नोट साझा किया है। उन्होंने लिखा…

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Sep 25, 2025

Daljeet Kaur Emotional Note

दलजीत कौर की फोटो (सोर्स: एक्ट्रेस इंस्टाग्राम)

Daljeet Kaur Emotional Note: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने एक दिल छू देने वाला पोस्ट लिखा है। उन्होंने बताया कि अब उन्हें एक बार फिर अपने बच्चे की खुशी और जिंदगी में और खुशी लेन के लिए पेंटिंग शुरू करेंगी।

बता दें दलजीत ने लंबे वक्त पहले ब्रश और रंगों से दूरी बना ली थी। उन्हें खुद भी यकीन नहीं था कि दोबारा कभी पेंटिंग शुरू करेंगी। लेकिन अब फिर से उन्होंने रंगों की दुनिया में वापसी की है, जो उनके लिए उम्मीद और सुकून की नई शुरुआत जैसी है।

नोट में क्या लिखा?

अभिनेत्री दलजीत कौर ने 25 सितंबर को इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने दिल की बात कही और बताया कि वह फिर से वही कर रही हैं जो उन्हें पसंद है। उन्होंने पेंटिंग के लिए जरूरी सामान खरीदते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है।

इसे शेयर करते हुए दलजीत कौर ने एक भावुक नोट भी लिखा। दलजीत ने लिखा, "दो साल पहले मैंने सोचा था कि मैं फिर कभी पेंटिंग नहीं करूंगी। आज मैं ब्रश उठा रही हूं—इसलिए नहीं कि अतीत ने मुझे दुख नहीं पहुंचाया, बल्कि इसलिए कि भविष्य भी रंगों का हकदार है।"

वीडियो में दलजीत पेंटिंग के लिए जरूरी साजो-सामान को एक स्टोर से चुन-चुन कर खरीदती दिख रही हैं। इसके बाद वह कार से इस सामान को घर ले जाती हैं और यहां फिर से उसे अनपैक कर पेंटिंग की तैयारी करती हैं।

इंस्टा स्टोरी में दलजीत ने फोटो भी शेयर की है जिसमें पेंटिंग के लिए टेक्सचर रेडी हो गया है, यह बताया है। बहुत जल्द ही उनकी पेंटिंग फैंस के सामने आएगी।

इससे पहले एक पोस्ट में दलजीत ने अपनी फिटनेस यात्रा शुरू करने के बारे में फैंस को बताया था। उन्होंने बताया कि पिछले एक साल में उनके जीवन की उथल-पुथल और भावनात्मक उतार-चढ़ाव ने उन्हें फिट होने से रोक दिया।

इसका एक वीडियो भी दलजीत ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। इसमें वह जिम में कड़ी मेहनत करती दिखाई दे रही थीं।

दो शादी दोनों का तलाक

दलजीत कौर की दो शादियां हो चुकी हैं। 2009 में दलजीत ने 'कुलवधू' शो में अपने सह-कलाकार रहे अभिनेता शालीन भनोट से शादी की थी। उनका एक बेटा भी है, मगर 2015 में दोनों का तलाक हो गया था। इसके बाद दलजीत कौर ने 2023 में निखिल पटेल से शादी की थी। शादी के कुछ महीने बाद ही दोनों का तलाक हो गया था।