28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘रामायण’ में ‘कैकेयी’ के किरदार से मशहूर अभिनेत्री क्यों हुई चकाचौंध की दुनियां से दूर

अभिनेत्री पद्मा खन्ना नें कैकेयी का किरदार निभा कर खूब बटोरी थी सुर्खियां । साल 1970 में पद्मा खन्ना को फिल्म 'जॉनी मेरा नाम' से एक खास पहचान मिली।

less than 1 minute read
Google source verification
padma_khanna-2.jpg

नई दिल्ली। 80 के दशक में छोटे पर्दे पर आने वाला सीरियल रामायण एक समय हर घर की पहचान बन चुका था। इस शो से जुड़े किरदार को देख लोग इन्हें भगवान का रूप मानकर पूजने तक लगे थे। इस किरदार में सबसे खास रोल था अभिनेत्री पद्मा खन्ना का, जिन्होनें कैकेयी का किरदार निभा कर खूब सुर्खियां बटोरी थी।लेकिन आज लोग इस अभिनेत्री को भूल चुके है। लेकिन क्या आप जानते है कि यह अभिनेत्री पद्मा खन्ना कहां है और क्यो हुई इस चकाचौंध की दुनियां से दूर। जानें इनके बारे में..

80 वे दशक में फिल्मों में अपनी खास पहचान वनाने वाली अभिनेत्री पद्मा खन्ना ने अपने करियर की शुरुआत भोजपुरी फिल्मों से की। साल 1970 में पद्मा खन्ना को फिल्म 'जॉनी मेरा नाम' से एक खास पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने कई अलग भाषाओं की करीब 400 फिल्मों में काम किया, लेकिन ज्यादातर फिल्मों में उन्हें डांसर के ही रोल मिले।

90 के दशक में पद्मा खन्ना ने निर्देशक जगदीश एल सिडाना से शादी कर ली। दोनों की मुलाकात फिल्म 'सौदागर' के सेट पर हुई थी। फिर कुछ समय के बाद इस अभिनेत्री ने शादी के बाद से फिल्म इंडस्ट्री की इस रंगीन दुनियां को अलविदा कह दिया।

शादी के बाद यह एक्ट्रेस अमेरिका चली गईं। वहां उन्होंने इंडियानिका डांस एकेडमी खोली जिसमें वह बच्चों से लेकर बड़ों को शास्त्रीय नृत्य सिखाने लगीं। पति की अचानक हुई मौत के बाद उन्होनें अकेले ही डांस एकेडमी के साथ घर की जिम्मेदारी को संभाला। पद्मा खन्ना के दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी हैं। अब यह अभिनेत्री 71 साल की हो गई हैं।