
sara arfeen khan
इन दिनों टीवी इंडस्ट्री में कई अभिनेत्रियां मां बनी हैं तो कुछ प्रेग्नेंट हैं। हाल में अभिनेत्री माहि विज ने भी अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी दी। अब इस लिस्ट में एक और अभिनेत्री का नाम जुड़ गया है। हम बात कर रहे हैं सारा खान की। टीवी शो 'जमाई राजा' की एक्ट्रेस सारा अरफीन खान शादी के 10 साल बाद पहली बार प्रेग्नेंट हुई हैं। बता दें कि सारा ने वर्ष 2009 में अरफीन खान से शादी की थी।
सारा ने अपनी प्रेग्नेंसी पर खुलासा करते हुए बताया कि 'जुलाई में बेबी आएगा। हम बेबी को लेकर बेहद उत्साहित हैं। बेटी हो या बेटा इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। इस खूबसूरत गिफ्ट के लिए हम भगवान के शुक्रगुजार हैं। इस बेबी से बहुत सारे बदलाव आने शुरू हो गए हैं। ये बहुत ही पर्सनल मैटर है और मैंने इसे केवल बहुत करीबी दोस्तों और परिवार के साथ साझा किया था। मैं फरवरी से लंदन में हूं।'
साथ ही उन्होंने कहा, 'पहले कुछ महीनों में ऐसा लग ही नहीं रहा था कि मैं मां बनने जा रही हूं। लेकिन अब, चीजें समझ आ रही हैं। खासकर जब बेबी लगातार मूव करता है तो स्पेशल एहसास होता है। वहीं सारा ने बच्चे के नाम को लेकर कहा, 'मुझे लगता है कि नाम फाइनल करना सबसे कठिन हैं। हम अभी भी इस पर काम कर रहे हैं।'
Published on:
16 May 2019 05:23 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
