29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सारा को इस ड्रेस में देखकर फैंस ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स, किसी ने बताया कॉकरोच तो किसी ने..

कुछ लोगों को उनका यह अंदाज पसंद नहीं आया। ऐसे में उनकी तस्वीर पर कुछ फैंस ने भद्दे-भद्दे कमेंट्स किए।

less than 1 minute read
Google source verification
sara khan

sara khan

टीवी की फेमस अभिनेत्री सारा अली खान अक्सर अपने बोल्ड अंदाज को लेकर सुर्खियों में बली रहती हैं। कई बार उन्हें अपनी ड्रेस की वजह से ट्रोल भी होना पड़ता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। हाल में सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर खुद की एक तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर मेें उन्होंने बहुत ही प्यारी ड्रेस पहन रखी है। लेकिन कुछ लोगों को उनका यह अंदाज पसंद नहीं आया। ऐसे में उनकी तस्वीर पर कुछ फैंस ने भद्दे-भद्दे कमेंट्स किए।

सारा ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'Wearing - @rimma_benetti_official @rimma_benetti_grozny New song coming soon #internationalcollaboration @nik446 @slashproductions।' फैंस को उनका यह लुक काफी पसंद आया। लोगों ने कमेंट कर उनकी खूबसूरती की तारीफ की। तस्वीर में सारा मेहरून रंग के ड्रेस में नजर आ रहीं हैं।

कुछ यूजर्स को सारा का यह लुक पसंद नहीं आया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'मां कसम कॉकरोच की याद आ गई।' एक ने लिखा, 'look like a dragon।' कुछ फैंस ने और भी ज्यादा भद्दे कमेंट्स किए।