
नई दिल्ली। टीवी की बहु चर्चित अभिनेत्री सेजल शर्मा (Sejal Sharma) की अचानक हुई मौत से एक ओर जहां लोग सदमें में है तो वही दूसरी ओर एक के बाद एक हो रही एक्ट्रेस के सोसाइट से लोग सोचने को मजबूर भी हो रहे है कि भले ही ये एक्टर अपने किरदार से दर्शकों को मनोरंजन तो कर देते है लेकिन उनके अंदर के दर्द को कोई नही समझ पाता। अभी हाल ही में हुई मशहूर अभिनेता कुशल पंजाबी(Kushaal Punjabi ) की आत्महत्या की घटना से लोग उबर भी नही पाए थे कि अभिनेत्री सेजल के आत्महत्या की खबर नें हर किसी को झकझोर कर रख दिया।
जानकारी के मुताबिक अभिनेत्री सेजल शर्मा (Sejal Sharma) ने शुक्रवार को मुंबई में मीरा रोड पर स्थित अपने निवास स्थान पर आत्महत्या कर ली है। पुलिस को इस जगह से एक सोसाइट नोट बरामद हुआ है। बताया जाता है कि इस एक्ट्रेस के आत्महत्या करने के वजह अपने निजी जिंदगी से काफी परेशान थी।
View this post on Instagramये दिवाली घर से दूर वाली | #diwali2019
A post shared by Sejal Sharma (@i_sejalsharmaofficial) on
सेजल आमिर खान के साथ एक विज्ञापन में भी काम कर चुकी है साथ ही टीवी पर आने वाले शो दिल तो हैप्पी है जी से काफी शोहरत हासिल की थी।
जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि मरने से एक दिन पहले उनकी बातें काफी देर तक अपने खास दोस्तो के साथ हुई थी। सेजल अपनी निजी जिंदगी में काफी परेशान चल रहीं थीं। पुलिस इस मामले पर जांच पड़ताड़ कर रही है फिलहाल अभी इस मामले को पुलिस मनोरंजन जगत के ग्लैमर में फंसकर डिप्रेशन में जाने का एक और मामला मानकर चल रही है। इस बारे में मीरा रोड थाने में एक्सिडेंटल डेथ रिपोर्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। सेजल (Sejal Sharma) मीरा रोड पूर्व के रॉयल नेस्ट सोसाइटी में दोस्तों के साथ रहती थीं। पुलिस ने बताया कि सेजल के घर से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उन्होंने खुदकुशी की वजह निजी बताई है।
Updated on:
25 Jan 2020 10:57 am
Published on:
25 Jan 2020 10:55 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
