11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाइनी दोशी का खुलासा: 7 साल के प्यार में मिला धोखा, मां के एक सवाल ने बदल दी जिंदगी

Shiny Doshi Ex Boyfriend: शाइनी दोशी अपने 7 साल चले रिलेशनशिप के बारे में बात की है, जो अचानक टूट गया। ऐसा क्यों हुआ जानिए यहां।

2 min read
Google source verification
Actress-shiny-doshi-on-breakup-depression-and-mother-support

शाइनी दोशी

Shiny Doshi Ex Boyfriend: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस शाइनी दोशी ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी जिंदगी के वो सारे दर्दनाक पहलू उजागर किए हैं, जिनके बारे में अब तक कोई नहीं जानता था।

उन्होंने बताया कि कैसे बचपन में पिता ने साथ छोड़ दिया और जवानी में प्यार में मिला गहरा धोखा।

यह भी पढ़ें: फ्रंट पर थे अनुष्का शर्मा के पापा, लड़ा था 1999 का कारगिल युद्ध, घर में रहता था ऐसा माहौल

7 साल के रिलेशनशिप में मिला धोखा

शाइनी ने बताया कि वो गुजरात के रहने वाले एक लड़के के साथ 7 साल तक रिलेशनशिप में थीं। उन्होंने कहा- “मैंने खुद उसे एक लड़की के साथ पकड़ा और फिर कई नाम सामने आते गए… यानी उसने मुझे कई बार धोखा दिया। उस वक्त तो डिप्रेशन क्या होता है, पता भी नहीं चलता था। बस रोते थे और लगता था कुछ करने का मन नहीं है।”

शाइनी ने बताया कि ब्रेकअप के बाद वो पूरी तरह टूट गई थीं। उन्होंने बताया कि वो ऑडिशन में जाकर ब्लैंक हो जाती थीं, डायलॉग्स तक याद नहीं रहते थे। घर जाकर मां के सामने फूट-फूटकर रोती थीं। 

मां के सवाल ने बदला नजरिया

ब्रेकअप के बावजूद शाइनी वापस रिश्ते में लौटने का सोच रही थीं, लेकिन मां ने उन्हें बैठाकर एक सवाल पूछा- “आज रोएगी तो चलेगा, लेकिन पूरी जिंदगी रोएगी तो नहीं चलेगा। क्या तुझे मेरी जैसी जिंदगी जीनी है?” “नहीं।” और फिर उसी दिन उन्होंने सही फैसला लिया।

बेस्ट फ्रेंड बनी सहारा

शाइनी ने खुलासा किया कि उस समय उनके पास थेरेपी या काउंसलिंग के पैसे नहीं थे। ऐसे में उन्होंने अपनी बेस्ट फ्रेंड से दिल की बात कहकर खुद को संभाला। एक्ट्रेस ने कहा-“आज भी जब मुझे कोई दिक्कत होती है, मैं उसी के पास जाती हूं। वो मेरी लाइफ लाइन है।”

पिता करते थे मारपीट 

टीवी सीरियल 'सरस्वतीचंद्र' एक्ट्रेस शाइनी ने इस इंटरव्यू में बताया कि बचपन में ही उनके पिता ने शाइनी और उनकी मां को छोड़ दिया था। एक्ट्रेस ने बताया कि वो जल्दी पैसा कमाने के लिए मजबूर हो गई थीं, क्योंकि उनके पिता ने मां और भाई को तब छोड़ा था, जब वो बहुत छोटी थीं। यही नहीं उनके पिता मां से मारपीट करते थे और अपशब्द भी कहते थे। इसका उनके जीवन पर काफी बुरा असर हुआ था।