30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shweta Tiwari के दूसरे पति Abhinav Kholi ने शेयर की पर्सनल चैट, एक्ट्रेस बोलीं- ‘सब झूठ बोलता है’

अभिनेत्री श्वेता तिवारी ( Shweta Tiwari ) के पति अभिनव कोहली ( Abhinav Tiwari ) ने शेयर की पर्सनल चैट ( Personal Chat ) श्वेता तिवारी की तस्वीर शेयर कर बताया घरेलू हिंसा ( domestic violence ) का लगाया है आरोप

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Jun 13, 2020

Actess Shweta Tiwari Husband Abhinav Kholi Shared Personal Chat

Actess Shweta Tiwari Husband Abhinav Kholi Shared Personal Chat

नई दिल्ली। टीवी की मोस्ट पॉपुलर स्टार श्वेता तिवारी ( Shweta tiwari ) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ ( Personal Life ) की वजह से काफी परेशान हैं। उनके रिश्तों की खबर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। वहीं काफी समय से अभिनव कोहली ( Abhinav Kholi ) संग रहने को लेकर भी श्वेता से कई सवाल पूछे जा रहे हैं। ऐसे में जहां इन दोनों के बीच एक शीत युद्ध ( Cold War ) चल रहा है। वहीं अब अभिनव कोहली ने श्वेता संग हुई उनकी पर्सनल चैट ( Personal Chat ) का स्क्रीनशॉट ( ScreenShot ) सोशल मीडिया ( Social Media) पर शेयर कर दिया है। जिस पर अब श्वेता का बयान सामने आया है।

श्वेता तिवारी के दूसरे पति अभिनव कोहली ( Shweta Husband ) द्वारा शेयर की गई इस चैट में आप पढ़ सकते हैं कि अभिनव कह रहे हैं कल फिर से मुझे जाना ही पड़ेगा, फूड प्रॉसेसर का वॉरंटी कार्ड कहीं गिर गया। अभिनव का दावा है कि उनकी ये बातचीत श्वेता से हो रही है। श्वेता फिर मैसेज करती हैं, कैसे हुआ? और दूसरा मैसेज करती हैं लवू यानी कि पलक तिवारी को भी जाना है। अभिनव कहते हैं, हां लवू को भी कल ले चलेंगे. श्वेता फिर लिखती हैं, कल पेट्रोल भी भराना है मेरी कार में, जिसपर अभिनव लिखते हैं, हां वो भी काम है। यह चैट 12 अप्रैल की बताई जा रही है।

यही नहीं श्वेता की एक तस्वीर को शेयर करते हुए अभिनव ( Abinav Shared Shweta Photo ) ने बताया कि उन्होंने श्वेता और उनके बारें में उड़ रही खबरों के बारें में पढ़ा जिसके बाद उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि श्वेता ने उनके खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। श्वेता ने एक घरेलू हिंसा ( domestic violence ) का केस दर्ज करवाया है। जिसके बारें में उन्हें डीसीपी ( DCP ) उसी दिन ही बताया दिया था। वहीं इस पूरे मामले में अभिनेत्री श्वेता ने कहा कि 'वह अभिनव से अलग हो चुकी हैं और बच्चों के साथ अलग जगह रह रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह आजकल जो भी बोलते हैं वह छप जाता है। जो कि बिल्कुल झूठ होता है।'