
'बिग बॉस 13' कंटेस्टेंटस
नई दिल्ली। 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) का सीजन दर्शकों को तो लुभा ही रहा है लेकिन एक्स कंटेस्टेंटस भी इस शो के रंग में रंग चुके हैं। इस शो में हो रही हर अपडेट से अवगत भी हैं। एक्स कंटेस्टेंट शो से इतना प्रेरित हो गए है कि इस सीजन के विनर तक की नाम की घोषणा कर दी है। बता दें कि शो की एक्स कंटेस्टेंट रहीं एक्ट्रेस युविका चौधरी (yuvika chaudhary) ने इस शो के विनर को लेकर अपना स्टेटमेंट दिया है। युविका ने ट्वीट किया, 'मैं विनर को पहचान सकती हूं क्योंकि मैंने एक विनर से शादी की है। इस सीजन यानी बिग बॉस 13 का विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) होंगे।'
'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) की विनर का नाम बातते हुए युविका का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वैसे बता दें कि शो से बाहर जो भी कंटेस्टेंट आता है वह सिद्धार्थ को हमेशा स्ट्रॉंग कंटेस्टेंट बताता है। सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) बिग बॉस में आने के बाद से कई फैन बन गए हैं।
वहीं हाल ही में शो का एक प्रोमो आया है जिसमें एक टास्क के दौरान असीम रियाज (Asim Riaz) और सिद्धार्थ शुक्ला (siddharth shukla) के बीच धक्का-मुक्की देखने को मिली। दरअसल, बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया जिसका संचालक असीम रियाज को बनाया गया। टास्क के दौरान असीम विशाल को बचाते हुए चीटिंग करते हैं। सिद्धार्थ कहते हैं, 'मुझे घर के बाहर मिलना असीम और मैं तुम्हें दिखाता हूं कि क्या होता है। 'असीम चिढ़ जाते हैं और कहते है, 'हिम्मत है तो अपनी ताकत यहां दिखा, बेवजह की चुनौतियां मत दो।' सिद्धार्थ और असीम की लड़ाई से फिर एक बार घर का माहौल खराब हो जाता है।
Published on:
21 Jan 2020 10:56 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
