20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लगातार प्यार में धोखा खा रही थी टीवी की मशहूर नागिन, ब्वॅायफ्रेंड का था किसी और के साथ चक्कर

एक और मशहूर एक्ट्रेस की लव लाइफ का खुलासा हुआ है।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

May 12, 2018

ada khan and ankit gera

ada khan and ankit gera

टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने हाल में एक चैट शो के दौरान अपनी पिछली रिलेशनशिप को लेकर बात की थी। उन्होंने खुलकर अपने पास्ट के बारे में लोगों को बताया। यहां तक की शो के दौरान वह एक बार इमोश्नल भी हुईं। अब उन्ही की तरह एक और मशहूर एक्ट्रेस की लव लाइफ का खुलासा हुआ है। बता दें हाल में टीवी की मशहूर नागिन अदा खान भी उसी शो का हिस्सा बनीं। शो के दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी का कड़वा सच लोगों के सामने रखा। उन्होंने हार्टब्रेक को लेकर खुलकर अपने दिल की बात कही और अपने एक्स बॉयफ्रेंड पर उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया।

अदा ने एक्टर अंकित गेरा से अपने रिश्ते को लेकर बातचीत की। उन्होंने बताया कि वह कि कुछ वक्त तक वह अंकित के साथ रिलेशनशिप में रहीं थीं लेकिन वह उन्हें धोखा दे रहे थे। उनके संबंध अपनी को-स्टार रूपा त्यागी के साथ थे।

अदा ने बताया, 'प्यार की बात करें तो अतीत में मेरे अनुभव बहुत बुरे रहे हैं। मेरे एक्स बॉयफ्रेंड ने मुझे धोखा दिया। मैंने उन्हें तीन बार माफ किया लेकिन फिर मुझे लगा कि अब इसे खत्म कर देना चाहिए।'

जानें टीवी शो नागिन 3 के बारे में...

बता दें अदा खान का फैमस शो नागिन का नया सीक्वल जल्द ही शुरू होने वाला है। हालांकि इस बार शो में अदा और एक्ट्रेस मौनी रॅाय नहीं दिखाई देंगे। शो का पहला प्रोमो सामने आ चुका है। खास बात यह है कि प्रोमो को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एक नागिन की दुख भरी दास्तान है।

बता दें शो में अब तक दो नागिन के लुक जारी हो चुके हैं। टीजर में अनिता हसनंदानी का भी पहला लुक दिखाया गया है । बताया जा रहा है कि 'नागिन 3' की फिल्म सनी देओल और मनीषा कोइराला की फिल्म जानी दुश्मन पर आधारित है।

इस शो में एक्ट्रेस सुरभी ज्योती लीड रोल में है। हालांकि अाभी तक उनका रोल सामने नहीं आया है।

मॉनी को सुरभि ने किया रिप्लेस
बता दें कि इस बार इच्छाधारी नागिन के किरदार में 'कुबूल है' फेम एक्ट्रेस सुरभि ज्योति नजर आएंगी। नागिन के इस सीजन में मौनी रॉय को सुरभि ज्योति ने रिप्लेस किया है। मौनी रॉय के अलावा अदा खान ने भी शो से अलविदा कह दिया है। उनकी जगह अनीता हसनंदानी 'नागिन 3' अहम किरदार में होंगी। गौरतलब है कि करिश्मा 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'नागार्जुन- एक योद्धा' जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं। लेकिन रिएलिटी शो 'बिग बॉस 8' में करिश्मा अपने एटीट्यूड और हंगामे की वजह से लाइमलाइट में आईं थीं।