
Aditi Bhatia
पूरी दुनिया कोरोना वायरस की वजह से परेशान है। इस वायरस की वजह से सभी अपने-अपने घर में कैद हो गए हैं। सभी ने खुद को सेल्फ आइसोलेशन पर रखा है ताकि वो इससे बच सकें। सेलेब्स भी अपनी फिल्मों और टीवी की शूटिंग छोड़कर घर में हैं। इस दौरान वे अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। अब सीरियल ये है मोहब्बतें की Aditi Bhatia भी कोरोना वायरस की वजह से परेशान हैं।
अदिति लॉकडाउन की वजह से लॉस एंजिल्स में फंस गई हैं। घर में बंद अदिति काफी बोर हो गई हैं। अदिति ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में अदिति रोजाना का रुटीन फॉलो करते दिख रही हैं। वीडियो साझा करते हुए अदिति ने लिखा- 'क्लारंटीन ने मुझे ऐसा कर दिया। फिलहाल आप लोग मुझे टिक टॉक पर जरूर फॉलो करें।' अदिति एकता कपूर के सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में रूही भल्ला का किरदार निभा चुकी हैं।
View this post on Instagramme watching people stocking up for 8293921 years 🤷🏼♀️ #itscoronatime🎶✌🏻 stay safe🙌🏻
A post shared by Aditi Bhatia 🎭 (@aditi_bhatia4) on
सिंगर सोनू निगम इन दिनों दुबई में फंसे हुए हैं। उन्होंने खुद को और अपने परिवार को सेल्फ-आइसोलेशन में रखा है। उन्होंने कहा कि जब तक परिस्थिति सामान्य नहीं हो जाती, वे भारत में नहीं आएंगे। सोनू की ही तरह सिंगर मोनाली ठाकुर भी स्विट्जरलैंड में फंसी हुई हैं। मोनाली ने एक वीडियो शेयर कर भारत सरकार के इस मामले पर उठाए जा रहे कदम की सराहना करते हुए लोगों को इस वायरस के बारे में समझाया है।
Published on:
24 Mar 2020 03:47 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
