13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aditi Sharma से अफेयर पर समर्थ्य गुप्ता ने तोड़ी चुप्पी, बोले- रूमर्ड पति अभिनीत ने धमकाया और…

Aditi Sharma Controversy: एक्ट्रेस अदिति शर्मा की कल 4 महीने के अंदर ही शादी टूटने की न्यूज आई थी। उनके कथित पति अभिनीत कौशिक ने एक्ट्रेस पर समर्थ्य गुप्ता के साथ अफेयर का आरोप लगाया। इस पर अब समर्थ्य गुप्ता का रिप्लाई भी आ गया है।

2 min read
Google source verification
aditi-sharma-husband-claims-controversy-samarthya-gupta-response

Apollena actor Samarthya Gupta and Aditi Sharma

Aditi Sharma Controversy: टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा विवादों में घिर गई हैं। खुद को उनका पति बताने वाले अभिनीत कौशिक ने दावा किया है कि अदिति ने पिछले साल गुपचुप शादी की थी, लेकिन अब वो उन्हें छोड़कर अपने को-स्टार समर्थ्य गुप्ता के साथ रिलेशनशिप में हैं। अभिनीत ने ये भी आरोप लगाया कि अदिति ने तलाक के बदले 25 लाख रुपये की डिमांड की है।

अदिति पर लगे आरोपों पर समर्थ्य गुप्ता ने चुप्पी तोड़ी

इस पूरे विवाद पर अदिति के रूमर्ड बॉयफ्रेंड और को-स्टार समर्थ्य गुप्ता ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है। समर्थ्य ने कहा कि उनका और अदिति का रिश्ता सिर्फ प्रोफेशनल और दोस्ताना है।

यह भी पढे़ं: Aditi Sharma की गुपचुप शादी का खुलासा, 4 महीने बाद होने जा रहा तलाक, पति ने लगाए गंभीर आरोप

आरोपों ने उनके परिवार को झकझोर दिया, खासतौर पर उनके पिता, जो पहले से ही ब्रेन स्ट्रोक की वजह से गंभीर रूप से बीमार हैं। उन्होंने कहा, "मेरी मां ने जब मुझे ये खबर सुनाई, तो मैं अंदर से टूट गया। मेरे पिता की सेहत पहले ही ठीक नहीं थी और इन झूठे आरोपों ने हमारे परिवार की मानसिक शांति छीन ली है।"

यह भी पढे़ं: 22 साल बाद खुला ‘सूर्यवंशम’ फेम सौंदर्या की मौत का राज! रचा गया था षड्यंत्र, इस एक्टर पर लगा हत्या का आरोप

अदिति संग रिश्ते पर क्या बोले समर्थ्य गुप्ता

"हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। हमारी बॉन्डिंग सिर्फ काम तक सीमित है। ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री के आधार पर असल जिंदगी में अफेयर के दावे करना गलत है। जब आप 24/7 किसी के साथ काम करते हैं, तो एक परिवार जैसा रिश्ता बन जाता है। ये सिर्फ अदिति के साथ नहीं, बल्कि सेट के बाकी लोगों के साथ भी होता है।"

अदिति अपनी शादीशुदा जिंदगी से थी परेशान?

समर्थ्य ने खुलासा किया कि अदिति अपने रिश्ते से खुश नहीं थीं और सेट पर कई बार रोती थीं। उन्होंने कहा-"हमने कई बार अदिति को सेट पर भावुक होते देखा है। उसने खुद बताया कि उसका पति उसे मानसिक रूप से परेशान करता है।"

यह भी पढे़ं: कैंसर से लड़ रही Hina Khan की लेटेस्ट पोस्ट देख भड़के लोग, बोले- शर्म करो रमजान में…

अभिनीत अचानक मेकअप रूम में घुस गए थे

अभिनीत ने कई बार सेट पर आकर हंगामा किया था। समर्थ्य ने एक हैरान करने वाली घटना का खुलासा किया। उन्होंने कहा- "20 जनवरी को मेरे जन्मदिन के दिन अभिनीत बिना अनुमति के मेरे मेकअप रूम में घुस आया। उसने खुद को अदिति का पति बताया, लेकिन मुझे पहले इस शादी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। वो मुझसे इस बारे में बात करना चाहता था, लेकिन मैं मानसिक रूप से बहुत थका हुआ था, इसलिए मैंने बातचीत से बचने की कोशिश की।"

यह भी पढे़ं: Amitabh Bachchan के घर में अभिषेक के साथ ऐसा होता है ट्रीटमेंट, बेटे ने बताई सच्चाई

फिलहाल इस पूरे मामले पर अदिति शर्मा ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। समर्थ्य गुप्ता ने सभी आरोपों को झूठा बताया है। अब देखना ये है कि क्या अदिति खुद इन आरोपों पर चुप्पी तोड़ेंगी?