18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सना खान, नेहा कक्कड़ के बाद Aditya Narayan ने शेयर की अपनी हनीमून फोटोज

शादी के बाद हनीमून पर आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल पहली बार गए जम्मू-कश्मीर हनीमून ट्यूर से शेयर कर रहे फोटोज

2 min read
Google source verification
सना खान, नेहा कक्कड़ के बाद Aditya Narayan ने शेयर की अपनी हनीमून फोटोज

सना खान, नेहा कक्कड़ के बाद Aditya Narayan ने शेयर की अपनी हनीमून फोटोज

मुंबई। बॉलीवुड सेलेब्स का शादी कर हनीमून पर जाने का क्रम जारी है। पहले नेहा कक्कड़ ( Neha Kakkar ) और रोहनप्रीत ( Rohanpreet Singh ) , सना खान ( Sana Khan ) और अनस सईद ( Anas Sayed ) और अब आदित्य नारायण ( aditya narayan ) और श्वेता अग्रवाल ( Shweta Agarwal ) के हनीमून ट्यूर की तस्वीरें सामने आई हैं।

यह भी पढ़ें : मीका सिंह का छलका दर्द, कहा-8 माह से नहीं मिला कोई काम

पहली बार जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर
गायक-अभिनेता आदित्य नारायण और अभिनेत्री श्वेता अग्रवाल कश्मीर में हनीमून मना रहे हैं। आदित्य ने गुरुवार को एक प्यार-भरी तस्वीर पोस्ट की। यात्रा का खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि यह पल उनके लिए काफी विशेष है, क्योंकि इस खूबसूरत प्रदेश की उनकी यह पहली यात्रा है।

यह भी पढ़ें : वायरल वीडियो: रेमो डिसूजा ने हार्ट सर्जरी के बाद अस्पताल में किया डांस

'हनीमून शुरू'
आदित्य ने सेल्फी के साथ इंस्टाग्राम पर लिखा,'हनीमून शुरू। पहली बार धरती पर स्वर्ग का दर्शन।' फोटो में, श्वेता गुलाबी स्वेटर और विंटर कैप पहनी दिख रही हैं। जबकि आदित्य सर्दियों की जैकेट और एक धूप का चश्मा पहने दिख रहे हैं।'बता दें कि दोनों ने इस वर्ष एक दिसंबर को मुंबई में शादी कर ली थी। आदित्य और श्वेता की मुलाकात 2010 की हॉरर फिल्म शापित के सेट पर हुई थी।

इन सेलेब्स ने की शादी
गौरतलब है कि साल 2020 के आखिरी महीनों में कई बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के सेलेब्स ने शादी की है। इनमें बॉलीवुड से नेहा कक्कड, आदित्य नारायण, सना खान के नाम शामिल हैं। साउथ इंडस्ट्री से काजल अग्रवाल और राणा दुग्गुबाती के नाम शामिल हैं। काजल अग्रवाल ने अपना हनीमून मालदीव में एंजॉय किया। इस दौरान वह दुनिया के पहले अंडरवाटर होटल में रूकीं। इसका किराया ही इतना महंगा है कि आम आदमी की पहुंच से कोसों दूर है।