1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अन्नू मलिक के भतीजे से हुई अदनान सामी की जमकर लड़ाई, गुस्से में खुद को किया वैनिटी वैन में बंद

Adnan Sami सेट से बाहर निकल गए और खुद को वैनिटी वैन में बंद कर लिया।

2 min read
Google source verification
Adnan Sami

Adnan Sami

हाल ही में दो सिंगरों के बीच सेट पर हुआ झगड़ा काफी सुर्खियों में रहा। हम बात कर रहे हैं अदनान सामी और अरमान मलिक ( Adnan Sami and Armaan Malik ) की। दोनों के बीच झगड़ा 'द वॉइस इंडिया' ( the voice of india ) के सेट पर हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया था कि अदनान ने खुद को गुस्से में वैनिटी वैन में बंद कर लिया था।

खबरों की मानें तो शो के टीम मेंबर ने अदनान सामी को समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन वो नहीं माने और हुआ कुछ यूं कि दोनों एक दूजे से नाराज हो गए। दरअसल दोनों को शो के दौरान ऐसा लगता है की वो एक-दूसरे को अपनी बात रखने का मौका नहीं देते और बातों को काटते हैं। इसी के चलते ये विवाद शुरू हुआ। वहीं अरमान नाराज होकर सेट से होटल चले गए। यही नहीं अरमान ने शो की टीम से पूछा की क्या अदनान सामी सेट पर आ गए। इसके बाद अरमान ने कहा की अदनान जबतक सेट पर वापस नहीं आएंगे वह भी नहीं लौटेंगे।

इसके बाद वहीं टीम ने उन्हें कुछ मिनट बाद वापस बुलाया और बताया कि अदनान न केवल सेट पर पहुंच गए हैं, बल्कि सभी शूटिंग के लिए तैयार भी हैं। तब जाकर अरमान फिल्म सिटी जाने के लिए तैयार हो गए। इसके बाद दोनों के बीच एक बार फिस से अनबन शुरू हो गई। दोनों ने एक दूसरे की बात को काटना शुरू कर दिया। इसके बाद अदनान सेट से बाहर निकल गए और खुद को वैनिटी वैन में बंद कर लिया।