28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘बिग बॉस’ के बाद अब ‘नच बलिए’ में हुई सलमान खान की एंट्री, आते ही शो की कर दी कायापलट

'दबंग खान' जल्द ही टीवी शो 'नच बलिए' ( Nach Baliye ) में नजर आ सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
salman khan

salman khan

सलमान खान ( Salman Khan ) फिल्मों के साथ-साथ छोटे पर्दे पर भी लगातार एक्टिव हैं। मशहूर रियलिटी शो 'बिग बॉस' ( Bigg Boss ) में उनकी मेजबानी के फैंस कायल है। अब ऐसी खबरें हैं कि 'दबंग खान' जल्द ही टीवी शो 'नच बलिए' ( Nach Baliye ) में नजर आ सकते हैं।

खबरों के अनुसार सलमान खान इस शो को प्रोड्यूस कर रहे हैं। वह शो में कुछ नया तड़का लगाने की सोच रहे हैं। इसी के तहत इस बार शो की थीम काफी अलग होने वाली है। दरअसल इस बार एक्स लवर्स जोड़ी के रुप में दर्शकों को एंटरटेन करेंगे।

मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान ( Salman Khan ) ने इस बारे में बताया, ‘इस साल का नच बलिए ( Nach Baliye ) पूरी तरह एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है वो भी हमारे नए कॉन्सेप्ट के साथ, जिसमें सिर्फ कपल ही नहीं बल्कि एक्स कपल भी एक साथ नजर आने वाले हैं।’