13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिना खान के बाद दोस्त असीम रियाज के साथ उमराह करने पहुंचे अली गोनी ,फोटो वायरल

Asim Riaz-Aly Goni Ramadan Umrah: एक्टर अली गोनी और असीम रिआज़ की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है। दोनों बचपन के दोस्त हैं। अब अली अपने बचपन के दोस्त आसीम रियाज के साथ मक्का में अपना पहला उमराह करने पहुंचे हैं। अब दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Mar 24, 2023

aly goni to perform umrah

aly goni to perform umrah

Asim Riaz-Aly Goni Ramadan Umrah: रमजान का पवित्र महीना शुरू हो गया है। ऐसे में अली गोनी अपने बचपन के दोस्त आसीम रियाज के साथ मक्का में अपना पहला उमराह करने पहुंचे हैं। अभिनेता ने कुछ समय पहले खुलासा किया था कि फिलहाल वह अपने काम से ब्रेक ले रहे हैं और उमराह करने जाने का प्लान बना रहे हैं। उसके बाद वह फिर से काम पर लौटेंगे। अब वो आसीम के साथ उमराह करने पहुंच गए हैं। दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है। उन्होंने सभी को 'रमजान मुबारक' की शुभकामनाएं दी हैं।

एक्टर ने साथ में फ्लाइट से एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें दोनों सफेद रंग के पारंपरिक लिबाज में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अली गोनी ने कैप्शन में लिखा, ‘रमजान मुबारक’।

वहीं इस फोटो को शेयर करते हुए असीम रियाज ने लिखा है कि- रमजान मुबारक हो, अल्लाह हू अकबर।

इस फोटो में आप देख सकते हैं कि असीम रियाज और अली गोनी एयरप्लेन में बैठे हुए हैं। उनकी इस फोटो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक ने कमेंट किया, 'अल्लाह आप दोनों पर करम करे और सफर सुरक्षित हो।'

यह भी पढ़ें- ड्रेस छोड़ अनुष्का शर्मा की पायल पर अटकी सबकी नजर

एक दूसरे की तरफ से लिखा गया, 'माशाअल्लाह दुआ में याद रखना।'

एक अन्य ने कमेंट में माशाअल्लाह लिखा। एक और फैन ने लिखा, 'दोनों का सपना सच हो। अल्लाह सफर पर करम करे।'

अली ने पिछले हफ्ते ट्विटर पर अपने प्रशंसकों को अपनी उमरा योजनाओं के बारे में जानकारी दी। 'इंतजार नहीं कर सकता यह मेरा सबसे बड़ा सपना अल्हम्दुलिल्लाह था … मक्का में मेरा पहला रोजा... अल्लाह सब को ये मौका दे। आमीन और अपने बचपन के दोस्त @imrealasim के साथ अपना पहला उमराह करते हुए बहुत खुश हूं।'


अली 'बिग बॉस' के सीजन 14 में नजर आए थे, जहां दर्शकों ने उन्हें खूब प्यार दिया था। इसके साथ ही वह 'ये है मोहब्बतें' और कई म्यूजिक एल्बम में भी नजर आ चुके हैं।

गौरतलब है कि अली गोनी और आसिम रियाज से पहले एक्ट्रेस हिना खान भी हाल ही में मक्का में उमराह करती नजर आई थीं। एक्ट्रेस अपनी मां और भाई के साथ वहां गईं थीं, जहां से उन्होंने कई सारी तस्वीरें वीडियो शेयर किए थे इसे लेकर उन्हें खूब ट्रोल किया गया था।

यह भी पढ़ें- क्रिकेटर को सरेआम नहीं पहचान पाईं राखी सावंत