
Abhinav Kohli post on Palak Tiwari
नई दिल्ली | टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की पर्सनल लाइफ (Shweta Tiwari personal life) एक बार फिर सुर्खियों में बनी हुई है। जिसकी पीछे वजह हैं श्वेता के दूसरे पति अभिनव कोहली (Shweta Tiwari husband Abhinav Kohli) जो पहले उनके और अब सौतेली बेटी पलक तिवारी (Abhinav Kohli post on Palak) के पीछे पड़ गए हैं। अभिनव कोहली ने कुछ दिनों पहले अचानक श्वेता का उनके को-स्टार फहमान खान के साथ का वीडियो (Shweta Fahmaan Video) शेयर किया था जिसकी वजह से वो ट्रोल हुए थे। अभिनव यही नहीं रुके उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वो और श्वेता अलग (Abhinav post on Shweta Tiwari) नहीं हुए हैं, साथ ही रह रहे हैं। उन्होंने कुछ स्क्रीनशॉट (Abhinav Kohli screenshot) भी शेयर किए जिसको देखकर ऐसा लग रहा है कि उनकी बात श्वेता से हुई। हालांकि श्वेता ने बाद में इस बात से साफ इंकार किया कि ऐसा कुछ भी नहीं (Shweta Tiwari post on Abhinav) है। अब अभिनव श्वेता तिवारी के बेटी पलक तिवारी पर सवाल (Abhinav post on Palak Tiwari) उठा रहे हैं। जिसको लेकर यूजर्स उनपर बुरी तरह से भड़क गए (Abhinav Kohli trolled) हैं।
View this post on InstagramA post shared by Abhinav Kohli (@abhinav.kohli024) on
दरअसल, अभिनव कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर पलक तिवारी के कुछ पोस्ट साझा (Abhinav Kohli Instagram post) किए हैं। उनका कहना है कि पलक तिवारी ने अभिनव को लेकर किए अपशब्द बोलने वाले पोस्ट को अप्ने इंस्टा से पहले हटा दिया (Palak Tiwari remove post) था लेकिन अब वो फिर से वापस आ गया है। अभिनव ने पलक पर निशाना साधते हुए ये सवाल किया है कि लवू तुमने इस पोस्ट को क्यों डिलीट किया था। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ये स्क्रीनशाट्स पलक तिवारी (Abhinav shared screenshot on Instagram) के पोस्ट से नहीं हैं, अभिनव श्वेता और पलक को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं।
अभिनव को श्वेता और पलक के लिए किए एक के बाद एक पोस्ट को लेकर खूब लताड़ लगाई जा रही है। हालांकि कुछ यूजर्स अभिनव के सपोर्ट में भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि अभिनव ने एक पोस्ट और भी किया है जिसमें वो सभी से निवेदन कर रहे हैं कि उनके अकाउंट पर लोग अभद्र भाषा का प्रयोग ना करें।
View this post on Instagram1) Original - We can see the black post.
A post shared by Abhinav Kohli (@abhinav.kohli024) on
गौरतलब हो कि पिछले साल श्वेता तिवारी ने पति अभिनव कोहली को लेकर पुलिस में घरेलू हिंसा (Domestic Voilence) की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी। अभिनव पर आरोप था कि उन्होंने श्वेता और बेटी पलक को अपशब्द कहे और पीटने की कोशिश की थी। वहीं अभिनव के इस तरह से सामने आने के बाद श्वेता तिवारी भी ये साफ कर चुकी हैं कि वो अपनी बेटी पलक तिवारी और बेटे के साथ ही रह रही हैं।
Published on:
14 Jun 2020 12:43 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
