11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंस्टाग्राम पर सिर्फ इस एक शख्स को फॉलो करती हैं ऐश्वर्या राय बच्चन, जानें कौन है वो खुशनसीब

इन दिनों ऐश्वर्या राय बच्चन कांस मेंअपना जलव बिखेर रही हैं। ऐश खूबसूरत होने के साथ साथ सुपर टैलेंटिड भी हैं। ये ब्यूटी विद ब्रेन की फरफेक्ट मिसाल हैं। कान फिल्म फेस्टिवल में इनके लुक सभी हसीनाओं को टक्कर दे रहे हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन के फोटोज और वीडियोज को फैन्स ने खूब पसंद किया।

less than 1 minute read
Google source verification
aishwarya rai bachchan follows husband abhishek bachchan only on insta

aishwarya rai bachchan follows husband abhishek bachchan only on insta

ऐश्वर्या सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं लेकिन फिर भी इनकी फैन फॉलोइंग कमाल की है। ऐश्वर्या के इंस्टाग्राम पर 10 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं, लेकिन क्या आपो पता है कि वो सिर्फ एक शख्स को फॉलो करती हैं। ये कोई और नहीं बल्कि उनके पति अभिषेक बच्चन हैं। ऐश को कई बड़े स्टार्स फॉलो करते हैं, लेकिन ये सिर्फ अपने पति को फॉलो करती हैं।

ऐश्वर्या को प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, तापसी पन्नू, रणवीर सिंह, करण जौहर, परिणीति चोपड़ा, कृति सेनन, श्रद्धा कपूर, माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट और भूमि पेडनकर सहित कई अन्य सेलेब्स फॉलो करते हैं।

यह भी पढ़े- 17 साल बाद छलका अभय देओल का दर्द, कहा-डायरेक्टर ने सरेआम की बेज्जती, मारा थप्पड़

कान के 75वें समारोह में ऐश्वर्या राय बच्चन बेहद स्टाइलिश दिखीं। ऐश्वर्या ने पहली बार 2002 में कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर कदम रखा था। ऐश्वर्या राय पिछले 20 सालों से लगातार कान्स के रेड कार्पेट पर अपने बेहतरीन लुक्स से जलवे बिखेरती आई हैं। एक्ट्रेस ने डोलची गबाना की ब्लैक प्रिसेंस गाउन पहनी है, जिसे फूलों से डिजाइन किया गया है। सेरेमनी के तीसरे दिन एक्ट्रेस ने पेस्टल पिंक ड्रेस पहनी थी।

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन भले ही फिल्मों से दूर हैं। आखिरी बार वो फिल्म 'फन्ने खां' में नजर आई थीं। ये फिल्म 2018 में आई थी। फिल्म में उनके अपोजिट राजकुमार राव थे। वो जल्द ही मणिरत्नम की तमिल फिल्म 'पोन्निइन सेल्वन' में नजर आन वाली हैं। ऐश ने 20 अप्रैल 2007 को अभिषेक बच्चन संग शादी रचा ली थी और वो इन दिनों अपनी बेटी अराध्या के साथ लाइफ एजॉय कर रही है।