
ऐश्वर्या को भूत-प्रेतों से हुआ खौफ, छोड़ दी एक्टिंग!
पॉपुलर शो 'सास बिना ससुराल' की पॅापुलर टीवी एक्ट्रेस से घर-घर की फेवरेट बनीं Aishwarya Sakhuja पिछले दो सालों से टीवी इंडस्ट्री से गायब हैं। इस बारे में जब मीडिया ने उनसे बातचीत की तो उन्होंने बताया की इस ब्रेक की वजह 'नागिन', 'दिव्य दृष्टि', 'सितारा' जैसे सुपर नैचुरल शो रहे हैं।
ऐश्वर्या ने एक इंटरव्यू में कहा, 'सुपर नैचुरल शो के ट्रेंड के साथ मैं खुद को जोड़ नहीं पा रही थी। मुझे लगातार इस तरह के शो ऑफर हो रहे थे, लेकिन मैं किरदार से कनेक्शन ना बैठा पाने की वजह से इंकार कर देती थी।'
ऐश्वर्या ने आगे कहा, 'मैं ये बात समझ नहीं पा रही थी कि दिन के 12 घंटे और जब तक ये शो चलेगा मैं तब तक एक ऐसा किरदार कैसे कर सकती हूं जिससे मैं खुद सहमत नहीं हो पा रही हूं। मुझे लगता है कि रोज टेलिकास्ट की वजह से इस तरह के सीरियल को उस खूबसूरती से बनाने का समय नहीं मिल पाता।'
एक्ट्रेस का कहना है की वह किसी भी तरह की जल्दबाजी में नहीं हैं। वह किसी भी रोल को उसकी लंबाई नहीं बल्कि कंटेंट देखकर चुनती हैं।
Published on:
10 Apr 2019 10:39 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
