14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तलाक पर ऐश्वर्या का फूटा गुस्सा, बोलीं- मैं काफी समय से चुप हूं…

Aishwarya Reaction On Divorce: एक्ट्रेस ऐश्वर्या और नील भट्ट के पिछले काफी समय से तलाक की खबरें हैं इसी पर उन्होंने अपनी भड़ास निकाली है और लोगों को सच्चाई बताई है।

2 min read
Google source verification
Aishwarya Sharma Big revealed on neil bhatt Divorce

ऐश्वर्या शर्मा ने नील भट्ट संग तलाक पर तोड़ी चुप्पी

Aishwarya Reaction On Divorce: टीवी के फेमस कपल रहे ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट दोनों का रिश्ता काफी समय से सुर्खियों में हैं। कपल की लव स्टोरी सीरियल गुम है किसी के प्यार में से शुरू हुई थी। उसके बाद दोनों बिग बॉस 17 में भी नजर आए थे। अब ऐश्वर्या ने अपने और नील के तलाक की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है। ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपना गुस्सा उतारा है। उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि जो खबर फैली हुई हैं उनका किसी के पास कोई सबूत है तो हमें दें।

ऐश्वर्या शर्मा ने नील संग तलाक पर दिया रिएक्शन (Aishwarya Sharma Reaction On Neil Bhatt Divorce)

ऐश्वर्या और नील की शादी को लगभग 3 साल हो गए हैं। अब दोनों के अलग होने और रिश्ते में दरार की खबरों से उनके फैंस भी नाखुश हैं, लेकिन अपने फैंस को ऐश्वर्या ने गुड न्यूज दी है। उन्होंने सभी तलाक की खबरों को फेक बताया है। ऐश्वर्या ने पोस्ट में लिखा, “मैं काफी समय से चुप हूं, इसलिए नहीं क्योंकि मैं कमजोर हूं, इसलिए क्योंकि मैं अपनी शांति बचा रही हूं। लेकिन जिस तरह से आप लोग में से कुछ लोग ऐसी बातें लिख रहे हैं जो मैंने कभी नहीं कही, ऐसे नेरेटिव गढ़ रहे हैं जिनका मैंने कभी समर्थन नहीं किया, और बिना तथ्यों या जवाबदेही के अपने प्रचार के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह बेहद दुखद है।"

यह भी पढ़ें: ब्रेकअप के बाद भी प्यार नहीं हुआ कम! मलाइका ने अर्जुन कपूर को कराया स्पेशल फील, यूजर्स बोले- पैचअप…

ऐश्वर्या ने अफवाहों के मांगे सबूत (Aishwarya Sharma Neil Bhatt)

ऐश्वर्या ने आगे कहा, "मैं साफ-साफ बता दूं, मैंने कोई इंटरव्यू, बयान या रिकॉर्डिंग नहीं दी है, अगर आपके पास कोई असली सबूत है, कोई मैसेज, ऑडियो या वीडियो है जिसमें मैंने ये बातें कही हैं तो उसे दिखाएं और मेरे नाम पर खबरें फैलाना बंद करें। मेरी जिंदगी आपकी पसंद की नहीं है। मेरी खामोशी आपकी इजाजत नहीं है। कृपया याद रखें कि सिर्फ इसलिए कि कोई चुप है इसका मतलब यह नहीं है कि उसके पास कहने के लिए कुछ नहीं है, इसका मतलब है कि वह शोर के बजाय गरिमा को चुन रहा है।"

ऐश्वर्या ने बताया था वो और नील हैं साथ

बता दें, ऐश्वर्या शर्मा ने कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू दिया था इसमें उन्होंने बताया था कि हाँ ये सच है कि मैं नील के साथ एक घर में नहीं रहती। मैंने किराए पर दूसरा घर लिया हुआ है, लेकिन वह केवल काम की वजह से है। इस चीज का कुछ अलग मतलब नहीं हैं। हम साथ थे और रहेंगे।