
The kapil sharma show
नई दिल्ली। कॉमेडि के बादशाह कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में कुछ दिनों पहले 'तान्हाजी' (Tanhaji ) का प्रमोशन करने 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgan) पत्नी काजोल (Kajol) संग पहुंचे थे। शो में पहुंचे गेस्ट के साथ कपिल शर्मा मजाक करते हुए नज़र आए। वहीं कपिल शर्मा के शो के इस एपिसोड से एक वीडियो समाने आया है। इस वीडियो में अजय देवगन कपिल शर्मा की क्लास लगाते हुए नज़र आ रहे हैं।
कपिल के शो के इस एपिसोड का एक वीडियो सामने आया है जो कि काफी मजेदार है। इस वीडियो में कपिल मजाक करते हुए कई बार अपनी बेटी का जिक्र करते हैं और कहते हैं कि, 'एक बच्ची का बाप हूं, घर चलाना होता है।' इसपर अजय मजाक करते हुए कहते हैं, 'बच्ची बड़ी होगी तो बहुत मारेगी बड़ी होकर। बोलेगी- मेरे पैदा होते ही मेरे नाम से भीख मांगने लग गया।' अजय की यह बात सुनकर सब हंसने लग जाते हैं। इसपर कपिल कहते हैं, 'वो बड़ी होकर कहेगी, पापा मुझे ये सब कर के आपने मुझे पाला है?'
बता दें कि बीते साल 10 दिसंबर 2019 को गिन्नी और कपिल एक बेटी के माता-पिता बने थे। जिसके बाद उन्होंने फैंस संग अपनी बेटी की तस्वीरें और नाम शेयर किया था। कपिल शर्मा ने अपनी बेटी का नाम अनायरा शर्मा (Anayra Sharma) रखा है। हाल ही में कपिल की बेटी अनायरा शर्मा से मिलने बॉलीवुड सिंगर रिचा शर्मा भी पहुंची थी।
Published on:
22 Jan 2020 05:42 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
