
aly goni and jasmin bhasin are all set to tie the knot
हाल ही में अली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने जैस्मिन के साथ शादी को लेकर खुलासा किया। वीडियो में अली ने कहा, "फाइनली गाइज बात पक्की हो गई है। मैंने और जैस्मिन ने पेरेंट्स को बता दिया है। हम बहुत खुश हैं। बस इनविटेशन कार्ड बांटने बाकी हैं, लेकिन हम लोगों ने सोचा है कि हम दोनों डिजिटली ही सबको बता दें।" हालांकि, इस वीडियो में अली ने शादी का जिक्र तो नहीं किया, लेकिन उन्होंने कहा कि बात पक्की हो गई है।
इस वीडियो में वो कहती हैं कि हमनें स्टेप ले लिया है। हम ये करने जा रहे हैं। जल्द ही आपको डेट भी पता चल जाएगी तब तक आप सभी हमें ऐसे ही अपना प्यार देते रहें और तारीख का इंतजार करें।
फैंस अपने पसंदीदा कपल की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, यह भी हो सकता है कि दोनों अपनी लोकप्रियता का उपयोग एक नए प्रोजेक्ट की घोषणा करने के लिए भी कर रहे हों। अब इसका खुलासा तो दोनों के अगले पोस्ट में ही होगा। आपको बता दें कि खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग के दौरान अली और जैस्मिन की दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोनों को बिग बॉस 14 में देखा गया। इसके साथ ही इन्होंने तेरा सूट नाम का एक म्यूजिक वीडियो भी किया। दोनों को साथ में दर्शक खूब पसद करते हैं और खूब प्यार भी लुटाते हैं।
Published on:
21 May 2022 10:14 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
