
Aly Goni shares a beautiful picture with Jasmin Bhasin from Kashmir
नई दिल्ली: टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) में अली गोनी (Aly Goni) और जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) का पहले दोस्ताना और फिर रोमांस काफी सुर्खियों में रहा। शो में दोनों हमेशा एक-दूसरे का सपोर्ट और केयर करते हुए दिखाई देते थे। बिग बॉस शो से निकलकर इन दिनों दोनों कश्मीर (Kashmir) में एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। दरअसल, कश्मीर में अली का घर है। ऐसे में जैस्मीन उनकी फैमिली के साथ वक्त गुजार रही हैं। कश्मीर की खूबसूरत वादियों से दोनों ने अब तक कई तस्वीरें फैंस के साथ साझा की हैं।
अब अली ने जैस्मीन के साथ एक क्यूट फोटो शेयर की है। साथ ही, बेहद ही प्यारा कैप्शन भी लिखा है। इस तस्वीर को अली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। जिसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि दोनों के बीच बेहद ही प्यारा रिश्ता है। जैस्मीन ने अपने हाथ से अली का चेहरा पकड़ा हुआ है और वह हंसते हुए आसमान की तरफ देख रहे हैं। वहीं, जैस्मीन कैमरे की तरफ पोज़ दे रही हैं। इस दौरान अली ने ब्लैक कलर का स्वेटशर्ट और ब्लैक कैप पहन रखी है। वहीं, जैस्मीन ने ग्रे कलर के टॉप के साथ रेड कलर की जैकेट कैरी की हुई है। दोनों ने सनग्लासेस भी लगा रखे हैं।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए अली गोनी ने कैप्शन में लिखा, "हम ही हमारी दुनिया है।" उन्होंने इसके साथ एक रेड कलर का हार्ट इमोजी भी बनाया है। उनके इस पोस्ट पर अब तक पांच लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। साथ ही, फैंस कमेंट कर दोनों की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
बता दें कि जैस्मीन भसीन और अली गोनी की दोस्ती की शुरुआत खतरों के खिलाड़ी शो से हुई थी। दोनों ने एक साथ इसमें हिस्सा लिया था। शो के दौरान दोनों एक-दूसरे के बेस्ट फ्रेंड बन गए। उसके बाद जैस्मीन ने जब 'बिग बॉस 14' में हिस्सा लिया तो अली उन्हें सपोर्ट करने के लिए वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर शो में पहुंच गए। इस शो में ही दोनों को प्यार का एहसास हुआ और दोनों ने एक-दूसरे से अपने दिल की बात कही। ऐसे में अब फैंस दोनों की शादी का इंतजार कर रहे हैं।
Published on:
03 Mar 2021 12:21 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
