Amitabh Bachchan का इमोशनल 25 सेकंड का वीडियो वायरल, बोले- ‘अब कहने की हिम्मत नहीं’
कौन बनेगा करोड़पति के 15वें सीजन का समापन करते समय अमिताभ बच्चन की आंखों में आंसू आ गए। बिग बी दर्शकों और फैंस से कहते है, 'देवी और सज्जनों अब हम जा रहे हैं और कल स ये मंच अब नहीं सजेगा। अमिताभ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में आगे अमिताभ बच्चन कहते है, अपनों से यह क पाना कि कल से हम यहां नहीं आ पाएंगे, ना तो कहने की हिम्मत होती और ना ही कहने का मन होता है। मैं अमिताभ बच्चन इस दौर के लिए, इस मंच से आखिरी बार कहने जा रहा हूं...शुभरात्री.'
आप भी देखें वीडियो: