
नई दिल्ली। टीवी का सबसे लोकप्रिय शो कौन बनेगा करोड़पति हर किसी का सबसे लोकप्रिय गेम शो रहा है । जिसमें तरह तरह के प्रर्श्नों के साथ अमिताभ बच्चन के मजेदार जोक्स सभी को काफी पसंद आते रहे है। लेकिन अब केबीसी के फैन्स को यह जानकर दुख होगा है ये शो अब जल्द ही बंद होने वाला बै। इस बार केबीसी में 7 करोड़ की ईनामी राशि रखी गई है। और इस राशि को पाने के लिए कंटेस्टेंट को 16 सवालों के सही जवाब देने होते हैं। हालांकि अब तक शो में 7 करोड़ के पड़ाव तक पहुंचने में एक भी कंटेस्टेंट कामयाब नहीं हो पाया है टीवी का लोकप्रिय गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) का 11वां सीजन चार दिन बाद बंद होने जा रहा है। 13 हफ्तों के इस सफर में केबीसी ने दर्शकों के ज्ञान वृद्धि के साथ-साथ उनके मनोरंजन का भी पूरा ख्याल रखा। आइए जानते केबीसी 11 की कुछ स्पेशल फैक्ट्स।
शो के शुरू होने से पहले ही केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन ने पहले में ही बता दिया था कि इस बार केबीसी का सफर 13 हफ्ते चलेगा, सीजन में कुल 65 एपिसोड होंगे।
इस बार शो में हफ्ते के चार दिन जहां कंटेस्टेंट ने अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाया। तो वहीं शुक्रवार का दिन कर्मवीर एपिसोड के लिए रिजर्व रहा। जिसमें रियल लाइफ हीरो सवालों के जवाब देते नजर आए।
हर शुक्रवार कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में देश के हर कोने कोेनें से जाने-माने लोग आमंत्रित किए गए। इस एपिसोड के गेस्ट्स बेहद खास रहे। ऐसा ही एक एपिसोड NDRF के जवानों के नाम रहा। तो वहीं दूसरी ओर सेट में बॉलीवुड सितारे भी नजर आए।
Updated on:
25 Nov 2019 02:45 pm
Published on:
25 Nov 2019 02:44 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
