5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कपिल शर्मा शो के आखिरी एपिसोड में अनिल कपूर का धमाका, बोले- ‘अक्षय कुमार पैसे लेता है, मैं फ्री में आता हूं’

Anil Kapoor in Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा शो बंद हो रहा है, इसके आखिरी एपिसोड में अनिल कपूर दिखेंगे।

2 min read
Google source verification
anil kapoor kapil sharma

अनिल कपूर और कपिल शर्मा

Anil Kapoor in Kapil Sharma Show: अनिल कपूर ने कहा है कि वो टीवी पर कपिल शर्मा के शो में बिना फीस लिए आते हैं, दूसरी तरफ अक्षय कुमार शो में आने के लिए चार्ज करते हैं। अनिल कपूर अपने शो नाइट मैनेजर को प्रमोट करने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान होस्ट कपिल शर्मा के साथ हंसी मजाक के दौरान उन्होंने ये बात कही। कपिल ने अनिल कपूर से कहा कि आप 2022 में 'जुग जुग जीयो' को प्रमोट करने के लिए शो में आए थे। वो शो का आखिरी एपिसोड था। अब आप फिर से आए हैं तो ये आखिरी एपिसोड हैं। आपको आखिरी शो पसंद है या दूसरे का काम बंद करने का मजा आता है?

कपिल ने भी किया अक्षय के चार्ज करने का इशारा
कपिल का जवाब देते हुए अनिल ने कहा, अक्षय तो पहले शो में आए थे, वो इसकी शुरू कराते हैं ना? वह पैसे लेते हैं लेकिन मैं इसे फ्री में करता हूं। अनिल ही नहीं कपिल ने भी इशारे में अक्षय के भारी भरकम फीस चार्ज करने की ओर इशारा किया। जब एक कलाकार शो में अक्षय कुमार की नकल कर रहा था तो कपिल ने मजाक में कहा कि वे सीजन की शुरुआत में असली अक्षय कुमार का खर्च उठा सकते थे। जैसे-जैसे सीजन आगे बढ़ा, उनके पास इसके लिए कोई बजट नहीं बचा।

बंद हो रहा है कपिल शर्मा शो
टीवी का चर्चित शो 'कपिल शर्मा शो' बंद हो रहा है। 'द कपिल शर्मा शो' के आखिरी शो के लिए हाल ही में शूटिंग हुई है। इसके लिए अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और शोभिता धूलिपाला शो में पहुंचे। द नाइट मैनेजर के सीक्वल को प्रमोट करने के लिए ये लोग कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें: सस्पेंस थ्रिलर से भरपूर 9 फिल्में, जो आखिरी सीन तक थामे रखती हैं सांसें, एक तो सिर्फ एक कमरे के भीतर चलती है