मुंबई। अभिनेता अनिल कपूर सुर्खियों में हैं। वजह है सीरियल '24:सीजन 2'। इसमें जहां वो सुरवीन चावला के साथ लिपलॉक सीन को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, वहीं हाल ही लोकल Train में सफर करना उनके लिए मुसीबत बन गया। दरअसल, सीरियल के प्रमोशन के लिए मुंबई लोकल ट्रेन में सफर किया था। यदि वो सिर्फ यात्रा भर करते, तो बात नहीं बिगड़ती, लेकिन उन्होंने ट्रेन में स्टंट भी दिखा दिए। यही उनके लिए महंगा पड़ा। हम आपको बता दें कि अनिल के इन स्टंट चलते पश्चिम रेलवे ने धारावाहिक की प्रोडक्शन कंपनी को नोटिस भेजा है।