
anita hassanandani confuses fans with sharing baby bump photo
अनीता हसनंदानी की इस फोटो को देखने के बाद फैंस भी कंफ्यूज हो गए हैं। अनीता ने जो फोटो शेयर की है इसमें वो पति रोहित रेड्डी के साथ बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।
फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "नहीं मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं।" हालांकि कैप्शन के बावजूद फैंस उनसे सवाल करने से पीछे नहीं हटे।
मतलब साफ है कि अनीता ने फैंस के साथ फिरकी ली है, लेकिन फिर भी फैंस उनसे लगातार सवाल पूछ रहे हैं। एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, "दोबारा प्रेग्रनेंट हो...।"
तो वहीं दूसरे यूजर ने अनीता हसनंदानी को बधाई तक दी और लिखा, "दूसरा बेबी, वाह बधाई हो।
एक अनय यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, "दूसरे बेबी के लिए ढेर सारी बधाइयां।"
आपको बता दें कि अनीता ने पिछले साल फरवरी में अपने बेटे आरव को जन्म दिया था। अनीता के पति रोहित ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'इट्स अ बॉय!' प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने अपना फोटोशूट कराया था। उनके फोटोशूट पर दर्शकों ने खूब प्यार बरसाया था। शादी के 7 साल बाद अनीता मां बनी थीं। अनीता ने टीवी से लेकर बॉलीवुड में भी काम किया है। उनके पॉपुलर शोज की लिस्ट में मोहब्बतें, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, और कसम जैसे मशहूर सीरियल्स में काम किया है। वहीं 'कृष्णा कॉटेज', 'कुछ तो है', 'कोई आप सा' और 'ये दिल जैसी फिल्में शामिल हैं।'
Published on:
17 Aug 2022 11:16 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
