
Antara Banerjee seen in alt balaji Ragini MMS Returns 2
एकता कपूर जल्द ही अपने फैंस के लिए 'रागिनी एमएम रिटर्न्स 2' वेब सीरीज लेकर आ रही है। बताया जा रहा है कि इस वेब सीरीज में आरती खेत्रपाल, रिशिका नाग, विक्रम सिंह राठौड़, आद्या गुपता और मोहित दुसेजा नजर आएंगे। ताजा रिपोर्ट के अनुसार इस वेब सीरीज में एक और स्टार कास्ट को साइन किया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं अभिनेत्री अंतरा बनर्जी की।
एक लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार अल्ट बालाजी ने रागिनी एमएम रिटर्न्स 2 वेब सीरीज के लिए अंतरा को अप्रोज किया गया है। हालांकि इसे लेकर अंतरा की ओर से किसी भी तरह का कंफर्मेंशन नहीं दिया दिया गया है। बता दें कि अंतरा, एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की में दिखाई दे चुकी है।
बताया जा रहा है कि इस वेब सीरीज की शूटिंग के लिए मेकर्स और पूरी स्टार कास्ट टीम मनाली रवाा हो चुके है। इस सीरीज को कई एक्जॉटिक लोकोशंस पर शूट किया जाने वाला है। पहले की तरह सीरीज का ये पार्ट भी हॉटनेस और बोल्डनेस से लबरेज होगा।
Published on:
19 Jun 2019 02:04 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
