26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘रागिनी एमएम रिटर्न्स 2’ वेब सीरीज में कसौटी जिंदगी की ये एक्ट्रेस की एंट्री

एक लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार अल्ट बालाजी ने रागिनी एमएम रिटर्न्स 2 वेब सीरीज के लिए कसौटी जिंदगी की ....

less than 1 minute read
Google source verification
Antara Banerjee seen in alt balaji Ragini MMS Returns 2

Antara Banerjee seen in alt balaji Ragini MMS Returns 2

एकता कपूर जल्द ही अपने फैंस के लिए 'रागिनी एमएम रिटर्न्स 2' वेब सीरीज लेकर आ रही है। बताया जा रहा है कि इस वेब सीरीज में आरती खेत्रपाल, रिशिका नाग, विक्रम सिंह राठौड़, आद्या गुपता और मोहित दुसेजा नजर आएंगे। ताजा रिपोर्ट के अनुसार इस वेब सीरीज में एक और स्टार कास्ट को साइन किया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं अभिनेत्री अंतरा बनर्जी की।

एक लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार अल्ट बालाजी ने रागिनी एमएम रिटर्न्स 2 वेब सीरीज के लिए अंतरा को अप्रोज किया गया है। हालांकि इसे लेकर अंतरा की ओर से किसी भी तरह का कंफर्मेंशन नहीं दिया दिया गया है। बता दें कि अंतरा, एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की में दिखाई दे चुकी है।

बताया जा रहा है कि इस वेब सीरीज की शूटिंग के लिए मेकर्स और पूरी स्टार कास्ट टीम मनाली रवाा हो चुके है। इस सीरीज को कई एक्जॉटिक लोकोशंस पर शूट किया जाने वाला है। पहले की तरह सीरीज का ये पार्ट भी हॉटनेस और बोल्डनेस से लबरेज होगा।