
anup jalota ex wife sonali rathod
सलमान खान का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस' सीजन 12 के शुरू होते ही एक जोड़ी सबसे ज्यादा सुर्खियों में आई है। वो जोड़ी है जसलीन मथारू और भजन सम्राट अनूप जलोटा। इनके चर्चा में आने की सबसे बड़ी वजह है इनके बीच उम्र का 37 साल का लंबा गैप होना। इन दोनों के रिलेशनशिप को लेकर अब तक बहुत लोगों के रिएक्शन आ चुके हैं। वहीं अब अनूप की एक्स वाइफ सोनाली राठौड़ ने भी इन दोनों के संबंध का लेकर अपनी बात कही है। अनूप को लेकर उनकी बात सुन आप भी हैरान हो जाएंगे।
मैं इस रिश्ते से अब बहुत आगे निकल चुकी हूं:
हाल ही में सोनाली राठौड़ से एक बातचीत के दौरान अनूप और जसलीन को लेकर सवाल पूछा गया। इस पर सोनाली ने कहा, 'मैं अब अनूप के बारे में क्यों सोचूंगी? मैं उस रिश्ते से काफी आगे बढ़ चुकी हूं, और अपनी जिंदगी में काफी खुश भी हूं।' साथ ही उन्होंने ये भी कहा, 'लेकिन मैं अनूप को उनके आने वाले समय के लिए अपनी शुभकामना देती हूं।’
अनूप की पहली पत्नी थीं सोनाली:
गौरतलब है कि अनूप की सबसे पहले शादी सोनाली से हुई थी। ये भी सुनने में आता है कि जसलीन की तरह ही सोनाली भी अनूप की स्टूडेंट थीं। अनूप संग शादी के लिए सोनाली के परिवार वाले राजी नहीं थे। इस वजह से सोनाली और अनूप ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की थी। लेकिन उनका ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक चल नहीं सका। इसके बाद दोनों ने कानून तौर पर तलाक ले लिया। अलग होने के बाद सोनाली ने रूप कुमार राठौड़ से शादी कर ली और अनूप ने बीना भाटिया के साथ अरेंज मैरिज की। बीना के साथ उनकी शादी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं सकी। इसके बाद दोनों का तलाक हो गया। अनूप ने तीसरी शादी पूर्व प्रधानमंत्री आई के गुजराल की भतीजी मेधा गुजराल से की। लेकिन मेधा की मौत साल 2014 में हो गई।
Published on:
24 Sept 2018 02:15 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
