
BIGG BOSS 12
टीवी के चर्चित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' का दूसरा वीकेंड का वार दंगल के नाम रहा। शो के होस्ट सलमान खान ने जहां पहले दिन कंटस्टेंट्स की क्लास लगाई तो वहीं दूसरे दिन वो घर की दो जोड़ियों को लड़ाते हुए नजर आते हैं। हाल के एपिसोड में दिखाया गया है कि सलमान घर में 'सुल्तानी अखाड़ा' नाम का एक टॉस्क रखते हैं जिसमें सबा और सोमी खान की जोड़ी के खिलाफ दीपिका कक्कड़ और सृष्टि की जोड़ी को 'सुल्तानी अखाड़े' में अपना दम दिखाने के लिए उतरती हैं।
विजेता जोड़ी को सुपरपावर
इस सुल्तानी अखाड़े में सृष्टि और दीपिका की जोड़ी भारी पड़ी। सलमान खान ने इस जोड़ी को सुपरपावर भी दी। जिसके तहत उन्हें अगले कैप्टन के चुनाव तक घर का कोई भी काम नहीं करना होगा। वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस के घर से पहले हफ्ते में कोई भी बाहर नहीं गया।
दो हिस्सों में बटे घरवालें
वैसे पहले हफ्ते के बीतने के बाद से ये कहा जा सकता है कि अब सभी कंटस्टेंट्स 2 हिस्सों में बटते नजर आ रहे हैं। एक ग्रुप सिगंल कंटस्टेट्स का है तो वहीं दूसरा ग्रुप डबल कंटस्टेंट्स का। अभी तक तो जोड़िया ही टॉस्क में भारी पड़ती नजर आ रही हैं लेकिन अब जोड़ियों में भी फूट पड़ती नजर आ रही है। देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले हफ्ते में ये गेम किसकी साइड जाता है।
Published on:
24 Sept 2018 07:16 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
