
anup soni
अभिनेता अनूप सोनी, जो 'क्राईम पेट्रोल' का लोकप्रिय चेहरा थे, वे फिर से इस क्राईम सीरीज में मेजबान के तौर पर वापसी करेंगे। वह शो में नए अवतार में नजर आएंगे। छोटे पर्दे पर प्रसारित होने वाले शो में वास्तविक जीवन में घटित अपराधों के नाट्य रूपांतरण को दिखाया जाता है।
इस बार अनूप दाढ़ीवाले लुक में नजर आएंगे और उसी दृढ़ता से हर गली और नुक्कड़ पर होने वाले अपराधों के बारे में बात करेंगे, जैसे पहले करते थे।
अभिनेता ने हाल ही में शो के प्रोमो की शूटिंग की है, जो जल्द ही सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन चैनल पर प्रसारित होगा। अनूप ने बयान दिया है, "मैं शो से सात साल तक जुड़ा रहा। इसलिए मैंने निर्णय लिया था कि मैं इससे ब्रेक लेकर अपनी बाकी परियोजनाओं पर ध्यान दूंगा। 15 महीने बाद शो के साथ दोबारा जुड़ कर अच्छा लग रहा है।"
अनूप की आगामी परियोजनाओं में नेटफ्लिक्स की ओरिजनल फिल्म 'प्रस्थानम' और 'बाहुबली' के निर्माताओं की एक वेब सीरीज शामिल है।
Published on:
05 Jul 2019 05:57 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
