नई दिल्लीPublished: Jul 22, 2021 09:45:18 am
Shweta Dhobhal
वनराज अपने कैफे को चलाने के लिए बहुत मेहनत कर रहा है। वहीं अनुपमा वनराज की मदद कर रही है, लेकिन इसी बीच पाखी कैफे से मांगए खाने को बर्बाद कर देती है। ये देख अनुपमा पाखी की क्लास लगा देती है। जानिए 'अनुपमा' के लेटेस्ट एपिसोड के बारें में।
नई दिल्ली। काव्या के कहने पर पाखी पापा वनराज के कैफे से ज्यादा खाना मांगा लेती है। पाखी के दोस्त थोड़ा-थोड़ा खाना खाकर छोड़ देते हैं। घर आकर कैफे के खाने की बर्बादी देख अनुपमा बहुत नाराज़ हो जाती है और पाखी को डांट लगाती है। अनुपमा और बॉ की डांट से पाखी गुस्सा हो जाती है। जिसे देख वनराज भी भड़क जाता है और अनुपमा पर गुस्सा करने लगता है। जानिए आज रात शो अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में क्या होगा।