
Anupama 9 March 2022 Written Update
अनुपमा 9 मार्च 2022 : शो में लगातार किंजल की प्रेग्नेंसी को लेकर काफी ड्रामा बना हुआ है. इसी बीच किंजल की मां रेखा दवे शाह हाउस पहुंची हैं. इतनी देर में वनराज और उनकी पत्नी मदालसा शर्मा के साथ घर पहुंचे हैं तो वहां रेखा दवे को पाते हैं, जिसके बाद रेखा अपने तीखे कटाक्ष से उनका स्वागत करती है. इसके बाद वो वनराज को उनके काम के लिए ताना मारते हुए कहती है कि तुम अभी तक बड़े आदमी नहीं बना. आज भी एक बड़ी कमपंनी में थोड़ी से नौकरी कर रहे हो. इसके बाद वरनराज की पत्नी इस बात को सुनकर गुस्सा हो जाती है और कहती है कि तुम मेरे पत्नी की बेइज्जती करने यहां आई हो.
वहीं वनराज रेखा को जवाब देते हुए कहता है कि वक्त तुम जैसों का आता है मेरा तो दौर आएगा. ये बात सुनने के बाद रेखा हसंने लगती है. इसके बाद वनराज रेखा को धमकी देते हुए अंदाज में कहता है कि अगर इस घर में आना चाहती हो अपनी बेट किंजल से मिलने के लिए तो अपनी हद में रहो नहीं तो वो किंजल को बोलकर रेखा का यहां आना बंद भी करवा सकता है. ये बात रेखा को बेहज बुरी लगती है. इसके बाद लीला बताती है कि किंजल अनुपमा के साथ डॉक्टर के पास चेकअप के लिए गई है.
इसके बाद रेखा दवे वनराज को बताती है कि अनुज कपाड़िया एक बार फिर से बिजनेस में कदम रखने जा रहा है. रेखा दवे की ये बात सुनने के बाद वनराज थोड़ा परेशान हो जाता है. वहीं दूसरी और अस्पताल में अनुपमा और किंजल को पता चलता है कि किंजल की प्रेगनेंसी में काफी परेशानियां आ सकती है. वहीं अनुज ने अनुपमा द्वारा प्लान की गई डेट को पूरा इंजमा कर लिया होता है. इतने में उसके पास वनराज का कॉल आता है और वो फोन पर अनुज को नए बिजनेस की शुरूआत करने के लिए ऑल द बेस्ट कहता है और कुछ पुरानी बाते छेड़ कर उसको ताना मारते हुए नजर आता है.
वहीं परितोष किंजल के साथ बच्चे को लेकर हुई लड़ाई को याद करता है, जिसके बाद उसका भाई वहां आता है और परितोष को समझाता है. वहां अस्पताल में अनुपमा सोचती है कि अनुज उसका इंजार कर रहा होगा. इधर अनुज को भूख लग रही होती है. अस्पताल में किंजल और अनुपमा से उनकी प्रेगनेंसी के बारे में पूछती है, जिसके बाद वो उसको बताती है और समझाती है और ये एपिसोड यहीं खत्म हो जाता है.
Published on:
09 Mar 2022 10:47 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
