24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Anupama 9 March 2022 Written Update : अनुज कपाड़िया के बिजनेस शुरू करने से परेशान है वनराज?

Anupama 9 March 2022 Spoiler Alert : शो अनुपमा में किंजल का प्रेग्नेंसी ड्रामा दिखाया जा रहा है. इसी बीच किंजल की मां रेखा दवे वरनराज को उसके काम के लिए ठोकती हैं और वनराज उनको पलट कर अच्छा जवाब दे देता है. वनराज को अनुज कपाड़िया के बिजनेस शुरू करने से भी काफी परेशानी होती है.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Mar 09, 2022

anupama_9_march_2022_written_update.jpg

Anupama 9 March 2022 Written Update

अनुपमा 9 मार्च 2022 : शो में लगातार किंजल की प्रेग्नेंसी को लेकर काफी ड्रामा बना हुआ है. इसी बीच किंजल की मां रेखा दवे शाह हाउस पहुंची हैं. इतनी देर में वनराज और उनकी पत्नी मदालसा शर्मा के साथ घर पहुंचे हैं तो वहां रेखा दवे को पाते हैं, जिसके बाद रेखा अपने तीखे कटाक्ष से उनका स्वागत करती है. इसके बाद वो वनराज को उनके काम के लिए ताना मारते हुए कहती है कि तुम अभी तक बड़े आदमी नहीं बना. आज भी एक बड़ी कमपंनी में थोड़ी से नौकरी कर रहे हो. इसके बाद वरनराज की पत्नी इस बात को सुनकर गुस्सा हो जाती है और कहती है कि तुम मेरे पत्नी की बेइज्जती करने यहां आई हो.

यह भी पढे़ं: बड़ी-बड़ी आंखों में काजल लगाए इस क्यूट बच्चे का 'तारक मेहता' के जेठालाल से है खास कनेक्शन, पहचानना होगा मुश्किल

वहीं वनराज रेखा को जवाब देते हुए कहता है कि वक्त तुम जैसों का आता है मेरा तो दौर आएगा. ये बात सुनने के बाद रेखा हसंने लगती है. इसके बाद वनराज रेखा को धमकी देते हुए अंदाज में कहता है कि अगर इस घर में आना चाहती हो अपनी बेट किंजल से मिलने के लिए तो अपनी हद में रहो नहीं तो वो किंजल को बोलकर रेखा का यहां आना बंद भी करवा सकता है. ये बात रेखा को बेहज बुरी लगती है. इसके बाद लीला बताती है कि किंजल अनुपमा के साथ डॉक्टर के पास चेकअप के लिए गई है.

इसके बाद रेखा दवे वनराज को बताती है कि अनुज कपाड़िया एक बार फिर से बिजनेस में कदम रखने जा रहा है. रेखा दवे की ये बात सुनने के बाद वनराज थोड़ा परेशान हो जाता है. वहीं दूसरी और अस्पताल में अनुपमा और किंजल को पता चलता है कि किंजल की प्रेगनेंसी में काफी परेशानियां आ सकती है. वहीं अनुज ने अनुपमा द्वारा प्लान की गई डेट को पूरा इंजमा कर लिया होता है. इतने में उसके पास वनराज का कॉल आता है और वो फोन पर अनुज को नए बिजनेस की शुरूआत करने के लिए ऑल द बेस्ट कहता है और कुछ पुरानी बाते छेड़ कर उसको ताना मारते हुए नजर आता है.

वहीं परितोष किंजल के साथ बच्चे को लेकर हुई लड़ाई को याद करता है, जिसके बाद उसका भाई वहां आता है और परितोष को समझाता है. वहां अस्पताल में अनुपमा सोचती है कि अनुज उसका इंजार कर रहा होगा. इधर अनुज को भूख लग रही होती है. अस्पताल में किंजल और अनुपमा से उनकी प्रेगनेंसी के बारे में पूछती है, जिसके बाद वो उसको बताती है और समझाती है और ये एपिसोड यहीं खत्म हो जाता है.

यह भी पढ़ें:'द कपिल शर्मा शो' छोड़ने की अली असगर ने बताई असली वजह, सालों बाद किया बड़ा खुलासा