27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभिनेता पारस कलनावत ने पिता के देहांत के बाद शेयर की अनदेखी तस्वीरें

टीवी सीरियल अनुपमा फेम एक्टर पारस कलनावत के पिता का शनिवार को हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया है। पिता को याद करते हुए एक्टर ने कुछ अनदेखी तस्वीरें पोस्ट की है। जिसके साथ उन्होंने एक इमोशनल नोट भी लिखा है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Mar 30, 2021

Anupama Fame Actor Paras Kalnawat Share His Father Unseen Pics

Anupama Fame Actor Paras Kalnawat Share His Father Unseen Pics

नई दिल्ली। टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा फेम एक्टर पारस कलनावत के पिता का बीते शनिवार देहांत हो गया है। बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने उनके पिता की मृत्यु हो गई। पिता के चले जाने के बाद पारस को उनके पिता की याद बेहद सता रही है। पिता के जाने के बाद पारस ने सोशल मीडिया पर कुछ अनदेखी तस्वीरें पोस्ट की है। जिन्हें देख उनके फैंस भी भावुक होते नज़र आ रहे हैं।

पिता को हाथ से खाना खिलाते पारस

पिता को याद करते हुए पारस ने जो तस्वीर पोस्ट की है। उसमें वह अपने पिता को हाथ से खिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही उनके पिता के चेहरे पर भी हल्की सी मुस्कुराहट नज़र आ रही है। तस्वीर को देख साफ पता चलता है कि पारस अपने पिता के काफी करीब थे।

यह भी पढ़ें- पारस कलनावत की डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एंट्री, बताया कैसी सीरीज हैं पसंद

बेस्ट फ्रेंड थे पिता

दूसरी तस्वीर में पारस में नई गाड़ी की पूजा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर में उनके पिता और माता भी नज़र आ रहे हैं। दोनों ही बड़े ध्यान से पारस को पूजा करते हुए देख रहे हैं। पारस के पिता उनके एक करीब दोस्त भी थे।

पारस ने पोस्ट में बताया पिता को बेस्ट

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कैसे पारस के पिता उनके कंधे पर हाथ रखे पोज दे रहे हैं। उनके चेहरे पर बेटे की सफलता का गर्व साफ देखने को मिल रहा है। तस्वीरों को पोस्ट करते हुए पारस ने कैप्शन में लिखा है कि उनके पिता दुनिया के सबसे अच्छे पिता थे। वह उन्हें गले से लगाना चाहते हैं। पारस ने पोस्ट में अपने पिता को उन्हें सब कुछ देने के लिए शुक्रिया भी कहा है। पारस आगे लिखते हैं कि उनके पिता उनके सुपरहीरो थे और हमेशा रहेंगे। पारस कहते हैं कि वह जानते हैं कि उनके पिता जहां भी हैं। उन्हें वहां से देख रहे होंगे। वह मजबूत बनेंगे। पारस कहते हैं कि जो सपना उनके पिता ने देखा था। वह जरूर उसे पूरा करेंगे।